ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessPremco Global now giving 20 percent dividend to investors Business News India

9000% का दिया है रिटर्न, अब कंपनी देने जा रही डिविडेंड का तोहफा

प्रेमको ग्लोबल के शेयर पिछले कुछ साल में 4.50 रुपये से बढ़कर 400 रुपये को पार कर गए हैं। कंपनी अब निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 567 रुपये है।

9000% का दिया है रिटर्न, अब कंपनी देने जा रही डिविडेंड का तोहफा
Vishnuलाइव मिंट,नई दिल्लीMon, 15 Aug 2022 10:29 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी एक स्मॉलकैप कंपनी ने पिछले कुछ साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। यह कंपनी प्रेमको ग्लोबल लिमिटेड (Premco Global) है। कंपनी के शेयर पिछले कुछ साल में 4.50 रुपये से बढ़कर 400 रुपये को पार कर गए हैं। प्रेमको ग्लोबल के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को करीब 9000 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी अब अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 567 रुपये है। 

हर शेयर पर 20% का अंतरिम डिविडेंड दे रही है कंपनी
प्रेमको ग्लोबल अपने निवेशकों को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 20% का डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने अपने पहले अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। अंतरिम डिविडेंड के लिए 25 अगस्त 2022 रिकॉर्ड डेट है। प्रेमको ग्लोबल 11 सितंबर 2022 या उससे पहले अंतरिम डिविडेंड का भुगतान करेगी। 

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार फिर बेचने जा रही सस्ता सोना, जानें कब मिलेगा आपको खरीदने का मौका

1 लाख रुपये को बना दिया 90 लाख से ज्यादा 
प्रेमको ग्लोबल के शेयर 27 अगस्त 2004 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 4.51 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 12 अगस्त 2022 को बीएसई में 442.05 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 27 अगस्त 2004 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 98 लाख के करीब होता। प्रेमको ग्लोबल के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 290.55 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- सरकार ने आयकर दर में कटौती के दिए संकेत, कॉरपोरेट करदाताओं की तर्ज पर जल्द हो सकता है फैसला

30 महीने से कम में 46 रुपये से 400 के पार पहुंचे शेयर
प्रेमको ग्लोबल के शेयरों में पिछले 30 महीने में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 26 मार्च 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 46 रुपये के स्तर पर थे। 15 अगस्त 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर 442.05 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 26 मार्च 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 9.60 लाख रुपये होता।

डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें