ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessPrataap Snacks share surges 8 percent today after to sell 250000 share Business News India

इस कंपनी ने बेचे 250000 शेयर, खबर के बाद 2 दिन से निवेशकों में खरीदने की होड़

Prataap Snacks share: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को पैकेज्ड फूड्स की कंपनी-प्रताप स्नैक्स के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।

इस कंपनी ने बेचे  250000 शेयर, खबर के बाद 2 दिन से निवेशकों में खरीदने की होड़
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 21 Nov 2023 12:59 PM
ऐप पर पढ़ें

Prataap Snacks share: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को पैकेज्ड फूड्स की कंपनी-प्रताप स्नैक्स के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इस कंपनी के शेयर में इंट्रा-डे कारोबार के दौरान 8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इस दौरान प्रताप स्नैक्स के शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1055 रुपये पर पहुंच गए। बता दें कि पिछले दो कारोबारी दिन में शेयर करीब 30 प्रतिशत बढ़ गया है। यह शेयर 10 अप्रैल 2018 को 1458.70 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

तेजी की क्या है वजह
जीडीएन इन्वेस्टमेंट सन की ब्लॉक डील के बाद प्रताप स्नैक्स के शेयरों में तेजी आई है। 20 नवंबर को जीडीएन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने एनएसई पर ब्लॉक डील के जरिए 948.87 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 1,25,000 शेयरों की दो किश्तों में प्रताप स्नैक्स की 1.05 प्रतिशत इक्विटी का प्रतिनिधित्व करने वाले 250,000 शेयर खरीदे।

यह भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला करोड़ों रुपये का काम, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, ₹78 पर पहुंचा शेयर

आंकड़ों से पता चलता है कि राजेशभाई मनसुकभाई सवानी ने कंपनी के 273,254 शेयर 970.69 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक सोमवार को प्रताप स्नैक्स की कुल इक्विटी का 6.8 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करने वाले 1.61 मिलियन शेयर एनएसई पर बदल गए। अन्य खरीदारों और विक्रेताओं के नाम की जानकारी नहीं मिल सकी है। 

कंपनी के बारे में
प्रताप स्नैक्स एक प्रमुख भारतीय स्नैक्स फूड कंपनी है। यह लोकप्रिय और जीवंत येलो डायमंड और अवध ब्रांडों के तहत आलू चिप्स, एक्सट्रूडेड स्नैक्स, नमकीन (पारंपरिक भारतीय स्नैक्स) की श्रेणियों में उत्पादों के कई कैटेगरी देखने को मिले। इसने हाल ही में अलग-अलग तरह के केक के साथ मीठे स्नैक्स की एक श्रृंखला लॉन्च की है। 

यह भी पढ़ें- आज से ओपन हो रहा रह IPO, प्राइस बैंड ₹32, ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर शेयर, निवेश का मौका

सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कर पश्चात लाभ (पीएटी) 16.5 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के 3.3 करोड़ रुपये की तुलना में 4 गुना बढ़ गया। इसी तरह ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई (एबिटा) मार्जिन में 400 बीपी सालाना और 30 बीपी क्यूओक्यू में 8.8 प्रतिशत का सुधार हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें