Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin PM Narendra Modi will send Rs 700 crore to the accounts of 1-47 lakh people of tripura - Business News India

Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 1.47 लाख लोगों के अकाउंट में भेजेंगे 700 करोड़ रुपये, चेक करें डीटेल्स

Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 14 नवंबर को दोपहर एक बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 1.47 लाख लोगों के खाते में 700 करोड़ रुपये भेजेंगे। इसकी जानकारी शनिवार को...

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Sun, 14 Nov 2021 09:46 AM
हमें फॉलो करें

Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 14 नवंबर को दोपहर एक बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 1.47 लाख लोगों के खाते में 700 करोड़ रुपये भेजेंगे। इसकी जानकारी शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा दी गई थी। 

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस अवसर पर त्रिपुरा के इन लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 700 करोड़ रुपये से भी अधिक जमा किए जाएंगे। पीएमओ ने कहा,‘त्रिपुरा की अनूठी भू-जलवायु स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री की पहल के बाद विशेष रूप से इस राज्य के लिए कच्चा घर की परिभाषा बदल दी गई है, जिसके मद्देनजर कच्चे घरों में रहने वाले इतनी बड़ी संख्या में लाभार्थी पक्का घर बनाने के लिए निर्दिष्‍ट सहायता प्राप्त करने में सक्षम हो गए हैं।''

— ANI (@ANI) November 13, 2021

किसको और कितना मिलता है लाभ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार 2022 तक सभी को पक्का घर देने के मकसद से इस स्कीम की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत गरीब व्यक्तियों को सरकार की तरफ से 1.20 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाती है। होम लोन की ब्याज दरों पर भी सब्सिडी मिलती है। खास बात यह है कि इस स्कीम का फायदा ग्रामीण और शहरी दोनों को हो रहा है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें