Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power Grid share huge down 8 percent today stock decrease 188 rupee from 235 rupee expert bullish - Business News India

लगातार 7 दिन से टूट रहा यह शेयर, ₹235 से गिरकर ₹188 पर आया भाव, 21 में से 17 ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो

राज्य के स्वामित्व वाली इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (Power Grid) के शेयरों में सोमवार को लगातार सातवें कारोबारी दिन में 8 फीसदी की गिरावट आई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 Sep 2022 01:36 PM
हमें फॉलो करें

Power Grid Corporation of India Limited Share: राज्य के स्वामित्व वाली इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (Power Grid) के शेयरों में सोमवार को लगातार सातवें कारोबारी दिन में 8 फीसदी की गिरावट आई। पावर ग्रिड के शेयर सुबह 10.54 बजे शेयर 7.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 188 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसका पिछला बंद भाव 202.60 रुपये प्रति शेयर था। पिछले सप्ताह इस स्टॉक में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि पिछले छह सप्ताह में लगभग 12 प्रतिशत की गिरावट आई है। 

एक्सपर्ट हैं बुलिश
सातवें कारोबारी दिन यानी 16 सितंबर को कंपनी के शेयर 235.65 रुपये पर थे। वहां  से गिरकर दोपर 1.20 बजे 194.55 रुपये तक आ गए। यानी अब तक लगभग 17% की गिरावट आई है। हालांकि, ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, पावर ग्रिड कॉर्प के शेयर 275 रुपये तक जा सकता है। स्टॉक को कवर करने वाले 21 एनालिस्ट  में से 17 ने  स्ट्रॉन्ग  बाय दी  है जबकि उनमें से चार ने  'होल्ड' रेटिंग दी  है।

जून तिमाही में कंपनी को मुनाफा
30 जून 2022 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने 10,905.2 करोड़ रुपये की समेकित शुद्ध बिक्री की सूचना दी थी। यह एक साल पहले की तिमाही की 10,216.4 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री से 6.74 प्रतिशत अधिक है। नवीनतम तिमाही में कंपनी को 3801 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें