Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Post office saving account maintain minimum balance of rs 500 from today onwards

आज से पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में रखना होगा इतना न्यूनतम बैलेंस, वर्ना रोजाना कटेंगे 100 रुपये 

अगर आपका भी पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट है, तो ये आपके लिए काम की खबर हैं। आज से  पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने से जुड़ा नियम बदल गया है। पोस्ट ऑफिस सेविंग...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 Dec 2020 09:25 AM
हमें फॉलो करें

अगर आपका भी पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट है, तो ये आपके लिए काम की खबर हैं। आज से  पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने से जुड़ा नियम बदल गया है। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस 500 रुपये बनाए रखना होगा। ये नियम आज शुक्रवार 11 दिसंबर से लागू हो गया है। अगर आप ऐसा नहीं करते तो 100 रुपये रोज का शुल्क काटा जाएगा और शेष राशि जीरो हो जाएगी, तो आपका खाता बंद हो जाएगा।
 

पोस्ट ऑफिस ऑफर कर रहा है ये स्कीम 

इंडिया पोस्ट कई छोटी बचत योजनाएं ऑफर करती हैं। पोस्ट ऑफिस बैंकों की तुलना में बेहतर ब्याज दरें भी ग्राहकों को ऑफर करता है। पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, किसान विकास पत्र (KVP) और सीनियर सिटीजन सेविंग्स आदि शामिल है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें