Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Policybazaar takes another step for IPO of Rs 6017 crore applies to SEBI - Business News India

पॉलिसीबाजार ने 6,017.5 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए बढ़ाया एक और कदम, सेबी के पास आवेदन किया

ऑनलाइन बीमा प्लैटफार्म पॉलिसीबाजार और लोन कंपेयरिंग पोर्टल पैसाबाजार का संचालन करने वाली कंपनी पीबी फिनटेक ने बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 6,017.5 करोड़ रुपये...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीMon, 2 Aug 2021 02:39 PM
हमें फॉलो करें

ऑनलाइन बीमा प्लैटफार्म पॉलिसीबाजार और लोन कंपेयरिंग पोर्टल पैसाबाजार का संचालन करने वाली कंपनी पीबी फिनटेक ने बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 6,017.5 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आवेदन किया है। 

ड्रॉफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक आईपीओ में 3,750 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम होगा, जबकि इसमें मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2,267.50 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

ओएफएस के तहत एसवीएफ पायथन-दो (केमैन) 1,875 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगा, यशिश दहिया 250 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे और कुछ अन्य शेयरधारक भी शेयरों की पेशकश करेंगे। पीबी फिनटेक आईपीओ से पहले इक्विटी शेयरों के निजी नियोजन के जरिए करीब 750 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है।

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेफरीज इंडिया इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। पीबी फिनटेक बीमा और ऋण उत्पादों के लिए अग्रणी ऑनलाइन मंच है, जो प्रौद्योगिकी, डेटा और नवाचार के कारण बढ़त हासिल है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें