PNB रक्षक स्कीम के बड़े फायदे, अकाउंट में पैसे नहीं तब भी करें 3 लाख रुपए का इंतजाम
PNB Rakshak Plus scheme: डिफेंस सेक्टर में नौकरी कर रहे हैं और पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। असल में पंजाब नेशनल बैंक डिफेंस सेक्टर के कर्मचारियों के लिए PNB रक्षक...

इस खबर को सुनें
PNB Rakshak Plus scheme: डिफेंस सेक्टर में नौकरी कर रहे हैं और पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। असल में पंजाब नेशनल बैंक डिफेंस सेक्टर के कर्मचारियों के लिए PNB रक्षक प्लस स्कीम है। इस स्कीम के तहत सैलरी अकाउंट ओपन करवाने पर कई बड़ी सुविधाएं मिलती हैं।
क्या हैं सुविधाएं: PNB रक्षक प्लस स्कीम के तहत बैंक अकाउंट होल्डर को 75 हजार से 3 लाख रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा दी जाती है। इसके अलावा 50 लाख रुपए की बीमा है। वहीं, एयर एक्सीडेंट में मौत होती है तो 1 करोड़ रुपए की बीमा मिलती है। अगर एक्सीडेंट में स्थायी रूप से विकलांग होते हैं तो 50 लाख की बीमा कवरेज है।
- लेनदेन के लिए कोई 'कैश हैंडलिंग चार्ज' नहीं लगाया जाता है।
- होम, एजुकेशन, कार या पर्सनल लोन पर ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस में छूट
-परिवार के सदस्यों के लिए जीरो बैलेंस बचत खाता खोला जा सकता है।
-लॉकर चार्ज में छूट के अलावा डेबिट/क्रेडिट कार्ड (कार्डों) पर लेनदेन के लिए मुफ्त एसएमएस अलर्ट की भी सुविधा मिलती है।
देश के जवानों के लिए हमारी ओर से भी एक छोटा-सा तोहफा। पीएनबी रक्षक प्लस योजना की मदद से हम रखेंगे जवानों का ख्याल।
— Punjab National Bank (@pnbindia) January 26, 2022
अधिक जानकारी के लिए, क्लिक करें: https://t.co/xO5igQVfGo #HappyRepublicDay2022 #RepublicDay2022 #PNBRakshakPlus #AzadiKaAmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/8QC9xp2GgX
ये कर्मचारी भी शामिल: इस योजना में BSF, CRPF, CISF और ITBP के कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा स्कीम के तहत आवेदन करने के लिए स्टेट पुलिस फोर्स, महानगरों की मेट्रो पुलिस, RAW, IB और CBI के कर्मचारी भी योग्य हैं।
क्या हैं फायदे: पीएनबी रक्षक प्लस योजना का लाभ उन सभी पेंशनभोगियों को भी दिया जाता है जो पीएनबी शाखाओं के माध्यम से अपनी पेंशन लेने या CPPC के जरिए जमा के विकल्प का चयन करते हैं। जिन खातों में चेक/एनईएफटी/आरटीजीएस आदि द्वारा पेंशन प्राप्त होती है, वे इस योजना के अंतर्गत शामिल नहीं होंगे।