आज से खरीदें सस्ते में घर-दुकान! PNB समेत इन 3 सरकारी बैंकों का है ऑफर- चेक करें डिटेल

E-Auction: अगर आप नए साल में घर या प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज से शानदार मौका खुल रहा है। दरअसल, इस महीने के आखिरी सप्ताह में पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और बैंक ऑफ...

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
Tue, 25 Jan 2022, 02:07:PM

E-Auction: अगर आप नए साल में घर या प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज से शानदार मौका खुल रहा है। दरअसल, इस महीने के आखिरी सप्ताह में पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और बैंक ऑफ इंडिया (BOI) अपनी डिफॉल्ट संपत्तियों की ई-नीलामी का आयोजन करने जा रहा है। BOI आज यानी 25 जनवरी से ही देशभर में ई-ऑक्शन (BOI E-Auction) का आयोजन कर रहा है। आज आप BOI E-Auction के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक 31 जनवरी और बैंक ऑफ बड़ौदा 29 जनवरी 2022 को देशभर में ई-नीलामी का आयोजन करेगा। ऐसे में अगर आप सस्ते रेट पर घर-प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बेहतर मौका है, तो आइए जानते हैं डिटेल्स में---

बैंक ऑफ इंडिया ई-ऑक्शन- (BOI E-Auction)
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के मुताबिक, बैंक 250 से ज्यादा सम्पत्तियां नीलाम कर रहा है। इसमें चार कैटेगरी के प्रॉपर्टीज 1. फ्लैट/अपार्टमेंट/आवासीय घर, 2. कार्यालय स्थल, 3. आद्यौगिक भूमि/भवन और 4. कॉमर्शियल दुकानें शामिल हैं। बैंक ने अपने ट्वीट में कहा, ''अभूतपूर्ण दरों पर शानदार सम्पत्तियां खरीदने के अवसर का लाभ उठाएं। बैंक अखिल भारतीय सम्पति नीलामी में भाग लें जो कि बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई तथा ऐसे अनेक प्रमुख शहरों में 25 जनवरी 2022 को होने जा रही है।'' इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशिल लिंक https://ibapi.in पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 55 पैसा का शेयर आज ₹11.34 पर पहुंचा, निवेशकों के 1 लाख को बना दिया ₹20.25 लाख, क्या आप खरीदना चाहेंगे?  

बैंक ऑफ बड़ौदा ई-ऑक्शन- (BoB E-Auction)
बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक, BoB का मेगा ई-ऑक्शन 29 जनवरी 2022 को होगा। नीलाम होने वाली प्रॉपर्टी में रिहायशी मकान से लेकर ऑफिस तक शामिल हैं। बैंक ने बताया है कि प्रॉपर्टी में किसी तरह का विवाद नहीं है। इसके अलावा नीलामी की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाती है। बैंक की ओर से ई-ऑक्शन से पहले प्रॉपर्टी के एरिया, लोकेशन आदि की जानकारी भी दे दी जाती है। वहीं, प्रॉपर्टी की अन्य डिटेल भी आप ले सकते है

पंजाब नेशनल बैंक ई-ऑक्शन- (PNB E-Auction)
पंजाब नेशनल बैंक देशभर में 31 जनवरी को मेगा ई-ऑक्शन (PNB E-Auction) का आयोजन करने जा रहा है। इसके जरिए आप 31 जनवरी 2022 को बोली लगा सकते हैं। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) जिन प्रापर्टी की नीलामी करने जा रहा है। उसमें रेसिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रापर्टी (residential and commercial property) शामिल हैं। हाल ही में बैंक ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें- सीनियर सिटीजन के लिए SBI समेत बैंकों की ये बेहद खास स्कीम, यहां मिलता है तगड़ा मुनाफा

बोली लगाने के लिए क्या करें?
गौरतलब है कि ई-ऑक्शन में उन प्रॉपर्टी को बेचा जाता है, जो डिफॉल्ट की लिस्ट में आ चुकी हैं। यानी जिन प्रापर्टी के मालिकों ने उनका लोन नहीं चुकाया या किसी कारणवश पैसे नहीं दे पाएं, उन सभी लोगों की जमीन बैंकों के द्वारा अपने कब्जे में ले ली जाती हैं और फिर बैंक की ओर से समय-समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी की जाती है। इसमें भाग लेने के लिए सबसे पहले आप ई-बिक्री पोर्टल https://ibapi.in/ पर रजिस्ट्रेशन करें, इसके बाद इस लिंक https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/ibapi/index.jsp पर क्लिक करते हुए आप ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा फिल करके लॉगिन कर सकते हैं। बिडर्स इस बात का ध्यान रखें कि, इसमें केवाईसी डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है, जो कि ई नीलामी सर्विस प्रोवाइडर की ओर से वेरिफाई किया जाता है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconबिज़नेस की अगली ख़बर पढ़ें
Business News In HindiPunjab National BankBank Of BarodaBank Of IndiaBusiness News

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन