ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessPM Shram Yogi Maandhan Yojana PMSYM you can get 3000 rupee per month check how to apply Business News India

सरकार से हर महीने ₹3000 पाने के लिए यहां 46 लाख से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, जानें क्या है स्कीम और कैसे करें अप्लाई? 

PM Shram Yogi Maandhan Yojana: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) एक सरकारी योजना है जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के सोशल सिक्योरिटी के लिए है। इस स्कीम की मदद से देशभर के मजदूरों को सरकार...

सरकार से हर महीने ₹3000 पाने के लिए यहां 46 लाख से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, जानें क्या है स्कीम और कैसे करें अप्लाई? 
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 24 Jan 2022 04:40 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

PM Shram Yogi Maandhan Yojana: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) एक सरकारी योजना है जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के सोशल सिक्योरिटी के लिए है। इस स्कीम की मदद से देशभर के मजदूरों को सरकार की ओर से हर महीने 3000 रुपये पेंशन (Rs.3000 monthly pension) दी जाती है। साल 2019 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PM Shram Yogi Maandhan Yojana) की शुरुआत की थी। eshram की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस योजना में अब तक (24 जनवरी 2022) 46 लाख 17 हजार से ज्यादा मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन करा ली है। यह संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से--

हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत देश के 42 करोड़ मजदूरों को फायदा होगा। इस योजना में 18 से 40 साल के मजदूर अप्लाई कर सकते हैं, इन्हें हर महीने किश्त के रूप में 55 से 200 रुपये 60 साल की उम्र तक देने होंगे। 60 की उम्र पार करने के बाद ही मजदूरों को पेंशन राशि मिलना शुरू हो जाएगी। योजना के तहत 60 साल की उम्र पार करने के बाद मजदूरों को हर महीने 3,000 यानी सालाना 36,000 रुपये तक मिलेंगे।

55 पैसा का शेयर आज ₹11.34 पर पहुंचा, निवेशकों के 1 लाख को बना दिया ₹20.25 लाख, क्या आप खरीदना चाहेंगे?  

प्रधानमंत्री मानधन योजना की पात्रता-

उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। 
टैक्स पेयर्स इस योजना में निवेश नहीं कर सकते। 
EPFO, NPS और ESIC के अंतर्गत कवर नहीं होना चाहिए। 
आवेदक की मासिक आय 15000 रुपये से कम होनी चाहिए। 
आवदेक के पास अपना सेविंग बैंक अकाउंट या जनधन बैंक अकाउंट होना जरूरी है। 
इसके दायरे में रेहड़ी-पटरी वाले, हेड लोडर, ईंट भट्ठा, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चलाने वालों के अलावा ग्रामीण भूमिहीन मजदूर, कृषि श्रमिक, निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, चमड़ा श्रमिक आदि आते हैं।

देने होंगे ये डाॅक्यूमेंट 
आधार कार्ड 
पहचान पत्र 
बैंक पासबुक
पासपोर्ट साइज फोटो 
आवदेक का पूरा पता 
मोबाइल नंबर 

 ₹84 का ये धांसू शेयर करा सकता है बंपर कमाई! सिर्फ 15 दिन में 1 लाख को बना दिया ₹2.53 लाख

जानें कैसे करें आवेदन?
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना maandhan.in/shramyogi पर लाॅगइन करें। 
होम पेज पर 'क्लिक हियर टू अप्लाई नाउ' लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद Self Enrollment पर क्लिक करें। 
अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Proceed पर क्लिक करें। 
अब आपको आवदेक का नाम, ईमेल आइडी, कैप्चा कोड भरने के बाद OTP आएगा, उसे भरें। 
इसके जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। फाॅर्म जमा करने के बाद प्रिंट जरूर कराएं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें