Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PM Kisan Samman Nidhi Scheme Beneficiary List name did not appear complaint on this number

PM Kisan Samman Nidhi Yojna: अगर लाभार्थियों की लिस्ट में नहीं है नाम, तो यहां करें शिकायत

सरकार ने किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 2000 रुपये में उनके खातों में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किये हैं। मोदी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर साल...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 Oct 2020 05:52 PM
हमें फॉलो करें

सरकार ने किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 2000 रुपये में उनके खातों में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किये हैं। मोदी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर साल 6,000 रुपये तीन किश्तों में उनके खातों में ट्रांसफर करती है। अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं लेकिन अभी तक आपके खाते में पैसे नहीं आए या आपका नाम रजिस्ट्रेशन के बाद भी लिस्ट में नहीं आ रहा है, तो यहां फोन करके पता कर सकते हैं।

पहले ऐसे चेक करें अपना खाता
- पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा
- यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए।
- आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किश्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई। 
- छठी किश्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी। 
- यदि आपको 'FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किश्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।

पीएम किसान स्कीम के तहत नहीं आया पैसा तो यहां करे शिकायत

अगर आपके खाते में पीएम किसान स्कीम के तहत पैसा नहीं आया है या लिस्ट में नाम नहीं जुड़ा है, तो आप इसकी शिकायत कर जानकारी ले सकते हैं। केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 (Toll Free) पर संपर्क करें। इसके अलावा मंत्रालय के दूसरे नंबर 011-23381092 पर भी बात कर सकते हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें