Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़pm kisan like maharashtra farmers to get 6000 rs a year under new scheme approved by cabinet - Business News India

PM-Kisan: इन किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 6 हजार की जगह सालाना 12 हजार मिलेंगे, सरकार का ऐलान

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 6000 रुपये सालाना दिए जाते हैं। पीएम किसान योजना साल 2019 में शुरू हुई थी। इस योजना के तहत 2000 रुपये के तीन बराबर किस्तों में कुल 6000 रुपये दिए जाते हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 May 2023 06:03 PM
हमें फॉलो करें

केंद्र सरकार की PM-Kisan योजना की तर्ज पर महाराष्ट्र में किसानों के लिए नई स्कीम की शुरुआत की गई है। इस स्कीम का नाम- नमो शेतकरी महासम्मान योजना है। इसके तहत, महाराष्ट्र सरकार प्रदेश के एक करोड़ से अधिक किसानों को सालाना 6,000 रुपये देगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई।  

बैठक के बाद शिंदे ने कहा कि यह राशि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र से मिलने वाले 6,000 रुपये के अतिरिक्त होगी। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस योजना से राज्य के एक करोड़ से अधिक किसानों को लाभ होगा। फडणवीस राज्य के वित्त मंत्री भी हैं। उन्होंने मार्च में विधानसभा में पेश 2023-24 के बजट में इसकी घोषणा की थी। 

ये पढ़ें-11500% रिटर्न दे चुका ₹15 का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹2280 तक जाएगा भाव, खरीदो

महाराष्ट्र के किसानों को 12000 रुपये 
इस तरह, किसानों को सालाना कुल 12000 रुपये मिलेंगे। बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 6000 रुपये सालाना दिए जाते हैं। पीएम किसान योजना साल 2019 में शुरू हुई थी। इस योजना के तहत 2000 रुपये के तीन बराबर किस्तों में कुल 6000 रुपये दिए जाते हैं। इसके दायरे में 10 करोड़ से ज्यादा किसान आते हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें