ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessPM Kisan installment has not been received yet then definitely do this work Business News India

पीएम किसान की अब तक नहीं मिली किस्त तो जरूर कर लें यह काम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त 10.57 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पहुंच चुकी है। अभी 2 करोड़ किसानों की दिसंबर-मार्च की किस्त पेंडिंग है। क्योंकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के...

पीएम किसान की अब तक नहीं मिली किस्त तो जरूर कर लें यह काम
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 21 Jan 2022 09:05 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त 10.57 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पहुंच चुकी है। अभी 2 करोड़ किसानों की दिसंबर-मार्च की किस्त पेंडिंग है। क्योंकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12.44 करोड़ से अधिक किसान परिवार रजिस्टर्ड हैं।

ऐसे में आपको अब तक पीएम किसान की किस्त नहीं मिली तो आप पीएम किसान टोल फ्री नंबर, हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। यहां से आपको पता चल जाएगा कि आपकी किस्त क्यों लटकी है। 

किस्त की कई वजहें हो सकती हैं। जैसे आधार, अकाउंट नेम और बैंक अकाउंट नंबर में गलती। अगर ऐसा हुआ तो आपको आने वाली अगस्त-नवंबर की किस्त भी नहीं मिल पाएंगी। इसे आप ऑनलाइन पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर सही कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जानें की जरूरत नहीं है। आपको इन स्टेप्स का  पालन करना होगा...

कई राज्यों में अपात्र किसान भी इसका लाभ उठा रहे थे। ऐसे किसानों पर सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गलत तरीके से पैसा लेने वाले तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के आयकारदाता किसानों से सबसे ज्यादा पैसे की वसूली की गई है। बहुत से ऐसे किसानों के नाम 10 वीं किस्त से हटा दिए गए हैं। 

अबतक इतने किसानों को मिल चुकी है पहली से लेकर 10वीं किस्त

पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस चेक करने जा रहे हैं तो पहले पढ़ें यह खबर

स्टेटस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें..

पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा
यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके  अकाउंट में पैसे आए या नहीं।
आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई। 

अगर अब भी नहीं मिली है तो मंत्रालय से ऐसे करें संपर्क 

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें