Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PM Kisan Currently more than 7 crore farmers are not getting 2000 rupees installment if you are in it check the list immediately

PM Kisan: अभी 7 करोड़ से अधिक किसानों की लटकी है 2000 रुपये की किस्त, कहीं इनमें आप तो नहीं, फौरन चेक करें लिस्ट

पीएम किसान सम्मान निधि की इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई की किस्त 9.5 करोड़ किसानों के खातों में भेज दी गई है, लेकिन पीएम किसान पोर्टल पर 13 मई तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अभी 7 करोड़ से अधिक...

Drigraj Madheshia दृगराज मद्धेशिया, नई दिल्लीSun, 16 May 2021 10:11 AM
हमें फॉलो करें

पीएम किसान सम्मान निधि की इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई की किस्त 9.5 करोड़ किसानों के खातों में भेज दी गई है, लेकिन पीएम किसान पोर्टल पर 13 मई तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अभी 7 करोड़ से अधिक किसानों की 2000 रुपये की किस्त नहीं मिली है। इनमें पहली से सातवीं किस्त तक के 3.29 करोड़ लोगों का पेमेंट लटका है और 3.89 करोड़ का पेमेंट फेल हो चुका है। पोर्टल पर अभी 8वीं किस्त का डेटा अपलोड नहीं है।

किस्त पेमेंट सक्सेस पेमेंट फेल पेमेंट पेंडिंग
7वीं 38422033 214683 27818025
छठी 64991086 12557220 323212
5वीं 77822883 9088521 295773
चौथी 87066371 6787016 1104260
तीसरी 96527036 4148233 885165
दूसरी 102931857 3759706 1169915
पहली 106331904 2436367 1399608
टोटल   38991746 32995958

सोर्स: पीएम किसान पोर्टल

क्यों लटकी है किस्त

अगर आपको अप्रैल-जुलाई की 2000 रुपये की किस्त नहीं मिल पाई है तो हो सकता है आपके कागजात में कोई कमी रह गई हो। मसलन, हो सकता है आपके आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती हो। अगर ऐसा हुआ तो आपको आने वाली किस्तें भी नहीं मिल पाएंगी। ऐसी गलती को आप घर बैठे दुरुस्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) भी जाने की जरूरत नहीं है। जानें आसान स्टेप..

  • PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। इसके फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
  • अगर आपका केवल नाम गलत होता है यानी कि अप्लीकेशन और आधार में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।
  • अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें

इसे अलावा वेबसाइट पर दिए गए Helpdesk ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद जो भी गलतियां हैं, उन्हें सुधार सकते हैं। जैसे आधार नंबर में सुधार, स्पेलिंग में गलती ऐसी तमाम गलतियों को ठीक किया जा सकता है। आपके पैसे क्यों अटक गए हैं, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी, ताकि आप गलतियों को सुधार सकें।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें