ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessPM Kisan Beneficiaries must know these changes in the scheme aadhaar Jot seema kcc status registration Business News India

पीएम किसान की 10वीं किस्त का इंतजार करने वाले लाभार्थियों को योजना में हुए अब तक के इन बदलावों को जरूर जान लेना चाहिए

When will the 10th installment of PM Kisan come?  कहीं गेहूं की बुवाई चल रही है तो कहीं उसमें खाद-पानी देने का समय आ गया है। वहीं, अब गन्ने की छिलाई भी शुरू हो गई है। ऐसे में पीएम किसान की 2000...

पीएम किसान की 10वीं किस्त का इंतजार करने वाले लाभार्थियों को योजना में हुए अब तक के इन बदलावों को जरूर जान लेना चाहिए
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 08 Dec 2021 10:37 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

When will the 10th installment of PM Kisan come?  कहीं गेहूं की बुवाई चल रही है तो कहीं उसमें खाद-पानी देने का समय आ गया है। वहीं, अब गन्ने की छिलाई भी शुरू हो गई है। ऐसे में पीएम किसान की 2000 रुपये की किस्त का 12 करोड़ से अधिक किसानों को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि उनके लिए यह रकम एक संबल का काम करती है। किसानों का यह इंतजार 15 दिसंबर को खत्म हो सकता है। 

राज्य सरकारों ने किसानों के खातों में पैसे डालने के लिए Rft साइन कर दिए हैं और बहुत जल्द FTO भी जेनरेट हो जाएगा। इतना होते ही मोदी सरकार आपके खातों में पैसे डाल देगी। बता दें इस योजना के तहत सालाना तीन किस्तों में 6000 रुपये केंद्र सरकार किसानों के खातों में डायरेक्ट ट्रासंफर करती है। योजना शुरू होने से अब तक मोदी सरकार किसानों को 2000-2000 रुपये की 9 किस्तें दे चुकी है।

24 फरवरी 2019 को शुरू हुई पीएम किसान योजना एक दिसंबर 2018 से ही प्रभावित हो गई थी। योजना शुरू होने के बाद से इसमें कई बदलाव किए जा चुके हैं।  जैसे आधार कार्ड की अनिवार्यता, जोत सीमा का खत्म होना, खुद रजिस्ट्रेशन करना आदि। आइए जानें योजना शुरू होने से अब तक हुए महत्वपूर्ण बदलाव के बारे में..

जोत की सीमा खत्म

योजना की शुरुआत में केवल उन किसानों को इसका पात्र माना गया, जिनके पास कृषि योग्य खेती 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ थी। अब मोदी सरकार ने यह बाध्यता खत्म कर दी है ताकि इसका लाभ 14.5 करोड़ किसानों को मिल सके।

आधार कार्ड अनिवार्य

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा उठाने की सोच रहे हैं तो सबसे जरूरी आपका आधार है। बिना आधार के आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते। सरकार ने लाभार्थियों के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है। 

खुद रजिस्ट्रेशन की सुविधा

पीएम किसान योजना का लाभ अधिक से अधकि किसानों तक पहुंचे, इसके लिए मोदी सरकार ने लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारी के चक्कर लागाने की बाध्यता ही खत्म कर दी। अब किसान अपना रजिस्ट्रेशन खुद कर सकते हैं वो भी घर बैठे। अगर आपके पास खतौनी,  आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर है तो  pmkisan.nic.in  पर फामर्स कॉर्नर में जाकर खुद अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।

स्टेटस जानने की सुविधा

सरकार ने एक और बड़ा बदलाव किया कि आप रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते हैं। जैसे आपके आवेदन की क्या स्थिति है, आपके बैंक अकाउंट में कितनी किस्त आ चुकी है आदि। अब पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी ले सकता है।

किसान क्रेडिट कार्ड

पीएम किसान स्कीम से अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को भी जोड़ दिया गया है। पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए केसीसी बनवाना आसान हो गया है।  केसीसी पर 4 फीसदी पर 3 लाख रुपये तक किसानों को लोन मिलता है।

मानधन योजना का लाभ

वहीं  पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसान को पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। इस योजना के तहत किसान पीएम-किसान स्कीम से प्राप्‍त लाभ में से सीधे ही अंशदान करने का विकल्‍प चुन सकते हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें