ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessPM Kisan 8th installment will come today 14th may to beneficial farmers bank account

पीएम किसान: कुछ ही देर में किसानों के खाते में आने वाली है 2000 रुपये की 8वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में पीएम किसान सम्मान निधि की 8वी किश्त लाभार्थी किसानों के खाते में डालेंगे। एग्रीकल्चर मिनिस्टर नरेंद्र  सिंह तोमर ने ट्विट कर इस बात की जानकारी...

पीएम किसान: कुछ ही देर में किसानों के खाते में आने वाली है 2000 रुपये की 8वीं किस्त
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली Fri, 14 May 2021 11:10 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में पीएम किसान सम्मान निधि की 8वी किश्त लाभार्थी किसानों के खाते में डालेंगे। एग्रीकल्चर मिनिस्टर नरेंद्र  सिंह तोमर ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी कि कुछ ही देर में पीएम किसान के लाभार्थी किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 9.5 करोड़ किसानों को 19 हजार करोड़ रुपये दिये जाएंगे। 

 

 

सरकार ने 7 मई तक लाभार्थी किसानों का  FTO जेनरेट कर दिया था। एग्रीकल्चर मिनिस्टर नरेंद्र  सिंह तोमर ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है कि 14 मई को सुबह 11 बजे पीएम किसान के लाभार्थी किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की जाएगी।

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, 14 मई 2021 प्रातः 11:00 बजे #PMKisan योजना के तहत देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 8वीं किस्त के तौर पर रु. 19,000 करोड़ की राशि DBT के माध्यम से हस्तांतरित करेंगे...

इस इवेंट से लाइव जुड़ने के लिए रजिस्टर करें : https://t.co/8IRCLWb674 pic.twitter.com/EtuyV09Fmf

— Narendra Singh Tomar (@nstomar) May 13, 2021

 

ऐसे देखें किस-किस को मिल रहा है पैसा

योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों में बहुत से ऐसे हैं, जिनकी किस्त नहीं आ रही है। इसकी वजह आपके आधार की फीडिंग, आधार कार्ड पर नाम और बैंक खाते के नाम में गड़बड़ी, आधार ऑथंटिकेशन का फेल होना जैसे कई कारण हो सकते हैं। आप चाहें तो इन कारणों का घर बैठे बहुत आसानी से पता लगा सकते हैं। आप PM Kisan पोर्टल पर जाकर पूरे गांव की लिस्ट भी देख सकते हैं। यहां आपको पता चल जाएगा कि किन-किन लोगों के खाते में पैसा आ रहा है। कौन कितनी किस्त ले चुका है और किसके खाते में क्या गड़बड़ी है। आइए जानें वो आसान स्टेप, जिससे आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं..

  • सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं
  • यहां Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा दिखेगा
  • इसके नीचे Dashboard लिखा होगा, इसे क्लिक करें
  • इस पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुला मिलेगा
  • यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल ले सकते हैं
  • सबसे पहले स्टेट स्लेक्ट करें, इसके बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव।
  • इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपकों कुछ इस तरह दिखेगा
  • इसके बाद आप जिसके बारे में जानना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करें, पूरी डिटेल आपके सामने होगी
  • Village Dashboard  के नीचे चार बटन मिलेंगे, अगर आप को यह जानना है कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा है तो Data Received पर क्लिक करें, जिनका पेंडिंग है, वो दूसरे वाले बटन पर क्लिक करें, 

पीएम किसान: आपकी 8वीं किस्त का पैसा है तैयार, जानें कब ट्रांसफर होंगे 2000 रुपये 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें