Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PM Kisan 11th installment latest update check the pmksn 2022 new list if your name has not been cut somewhere - Business News India

PM Kisan की 11वीं किस्त आने से पहले ऐसे चेक करें नई लिस्ट, कहीं कट तो नहीं गया आपका नाम

 पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे अपात्र किसानों से वसूली और लिस्ट से नाम कटने की प्रक्रिया भी तेज हो चुकी है। ऐसे में यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है कि पीएम किसान 2022 की नई लिस्ट में आपका नाम है या

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 May 2022 05:24 AM
हमें फॉलो करें

पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का इंतजार 12 करोड़ 50 लाख से अधिक किसानों को है। अगले कुछ दिनों के अंदर उनके खाते में इस वित्तीय वर्ष की पहली और योजना की शुरुआत से 11वीं किस्त आ जाएगी। किस्त में देरी की वजह ई-केवाईसी और गांव-गांव चल रहा सत्यापन का कार्य है।

 पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे अपात्र किसानों से वसूली और लिस्ट से नाम कटने की प्रक्रिया भी तेज हो चुकी है। ऐसे में यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है कि पीएम किसान 2022 की नई लिस्ट में आपका नाम है या कट गया। इसे चेक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैटे अपने मोबाइल, लैपटॉप यह कंप्यूटर से अपने गांव की लिस्ट देख सकते हैं। 

 बता दें इस योजना के तहत मोदी सरकार सलाना 6000 रुपये किसानों को तीन किस्तों में देती है। सालाना आधार पर पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च तक आती है। इस साल की पहली किस्त 31 मई के बाद से आनी शुरू हो जाएगी।  आइए जानें वो आसान स्टेप, जिससे आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं..

  • सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं
  • यहां Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा दिखेगा
  • इसके नीचे Dashboard लिखा होगा, इसे क्लिक करें
  • इस पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुला मिलेगा
  • यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल ले सकते हैं
  • सबसे पहले स्टेट स्लेक्ट करें, इसके बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव।
  • इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप जिसके बारे में जानना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करें, पूरी डिटेल आपके सामने होगी
  • Village Dashboard  के नीचे चार बटन मिलेंगे, अगर आप को यह जानना है कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा है तो Data Received पर क्लिक करें, जिनका पेंडिंग है, वो दूसरे वाले बटन पर क्लिक करें, 

ऐसे जानें आपको अबतक कितनी किस्त मिली

  • पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा
  • यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
  • नए पेज पर आधार नंबर या बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनिए।
  • आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें।
  • यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।  
  • 11वीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें