Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Pharma company Innova Captab files draft papers with Sebi for IPO funding - Business News India

दवा कंपनी ने IPO के लिए सेबी को दिए दस्तावेज, निवेशकों को मिलेगा कमाई का मौका!

Pharma company Innova Captab IPO: मौजूदा समय में प्रवर्तक मनोज और विनय की कंपनी में क्रमश: 39.66 फीसदी और 30.08 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि ज्ञान प्रकाश की फार्मा फर्म में 30.23 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Deepak Kumar एजेंसी, नई दिल्लीWed, 29 June 2022 08:38 PM
हमें फॉलो करें

दवा कंपनी इनोवा कैपटैब लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 900 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।

कितने शेयर होंगे जारी: दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी के प्रवर्तकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 96 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। ओएफएस के तहत, मनोज कुमार लोहारीवाला, विनय कुमार लोहारीवाला और ज्ञान प्रकाश अग्रवाल प्रत्येक 32 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे।

किसकी कितनी हिस्सेदारी: मौजूदा समय में प्रवर्तक मनोज और विनय की कंपनी में क्रमश: 39.66 फीसदी और 30.08 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि ज्ञान प्रकाश की फार्मा फर्म में 30.23 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा, कंपनी 80 करोड़ रुपये तक के आईपीओ-पूर्व नियोजन पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता तो नए निर्गम का आकार घट जाएगा।

बाजार सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती शेयर बिक्री से 700 करोड़ रुपये से 900 करोड़ रुपये के बीच जुटने की उम्मीद है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें