Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol reaches near rs 100 per ltr in sriganganagar know Petrol Diesel Price Today 17 jan 2021

Petrol Diesel Price Today : शतक के करीब पहुंचा पेट्रोल, जानें आज अपने शहर का रेट

Petrol Diesel Price Today 17th Jan 2021: आज तीसरे दिन भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए। दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 84.70 रुपये और डीजल 74.88 रुपये...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Jan 2021 08:29 AM
हमें फॉलो करें

Petrol Diesel Price Today 17th Jan 2021: आज तीसरे दिन भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए। दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 84.70 रुपये और डीजल 74.88 रुपये प्रति लीटर पर है। जयपुर के श्रीगंगानगर में पेट्रोल अब 100 रुपये लीटर के और करीब आ गया है। यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए अब 96 रुपये 5 पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। आज यानी 17 जनवरी 2021 को प्रमुख शहरों में ये रहे पेट्रोल-डीजल के दाम...

शहर का नाम पेट्रोल रुपये /लीटर डीजल रुपये /लीटर
दिल्ली 84.7 74.88
मुंबई 91.32 81.6
चेन्नै 87.4 70.19
कोलकाता 86.15 78.47
नोएडा 84.45 75.32
रांची 83.57 79.24
बेंगलुरु 87.56 78.4
पटना 87.23 70.02
चंडीगढ़ 81.56 74.63
लखनऊ 84.36 75.24
श्रीगंगानगर 96.05 88.03
जयपुर 92.16 84.19

मुंबई में पेट्रोल का दाम रिकार्ड भाव से मात्र दो पैसे कम 91.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। यहां पेट्रोल का रिकार्ड भाव चार अक्टूबर 2018 को 91.34 रुपये प्रति लीटर था। दिल्ली में आज 84.70 रुपये और डीजल 74.88 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल का दाम 91.32 रुपये और डीजल का 81.60 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 86.15 रुपये और डीजल 78.47 रुपये प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमश: 87.40 रुपये और 80.19 रुपये प्रति लीटर है। इससे पहले तेल कंपनियों ने 29 दिन तक कीमतें स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दामों में 6 और 7 जनवरी को बढ़ोतरी की थी और इसके बाद पांच दिन कीमतें स्थिर थी।

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें