Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol Price Today There has been no increase in oil prices even today - Business News India

Petrol Price Today: तेल की कीमतों में आज भी नहीं हुआ है कोई इजाफा, देखें देश के अलग-अलग शहरों में किस रेट पर बिक रहा है पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Price Today 1st August 2021: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली। कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर बनी हुई हैं। देश के कई ऐसे शहर हैं जहां पेट्रोल 100 के...

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Sun, 1 Aug 2021 10:02 AM
हमें फॉलो करें

Petrol Diesel Price Today 1st August 2021: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली। कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर बनी हुई हैं। देश के कई ऐसे शहर हैं जहां पेट्रोल 100 के पार बिक रहा है। वहीं, राजस्थान के गंगानगर में तो पेट्रोल की कीमतें 110 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई हैं। केन्द्र और राज्य सरकार को पेट्रोल और डीजल के जरिए मोटी कमाई हो रही है। आइए जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल किस रेट से बिक रहा है।

देश के प्रमुख शहरों में आज के रेट

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
रांची 96.68 94.84
चंडीगढ़ 97.93 89.50
आगरा 98.32 89.96
लखनऊ 98.92 90.26
चेन्नई 101.49 94.39
दिल्ली 101.84 89.87
कोलकाता 102.08 93.02
पटना 104.25 95.57
बेंगलुरु 105.25 95.26
मुंबई 107.83 97.45
जयपुर 108.71 99.02
परभणी 108.89 97.1
भोपाल 110.2 98.67
इंदौर 110.28 98.76
रीवा 112.41 100.71
अनूपपुर 112.78 101.05
श्रीगंगानगर 113.21 103.15
पोर्ट ब्लेयर 85.28 83.79

 स्रोत: IOC

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट

1 जुलाई के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल पर केन्द्र सरकार 33.29% और राज्य सरकार 23.07% टैक्स वसूलते हैं। वहीं, डीजल पर केन्द्र सरकार 35.66% और दिल्ली सरकार 14.62% प्रतिशत पैसा टैक्स के रुप में वसूलते हैं। 2020 में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई थी, लेकिन तब महामारी की वजह से केन्द्र सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दिया था। पिछले साल पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.98 रुपये से बढ़ाकर 32.9 रुपये कर दिया गया। वहीं, डीजल पर 15.83 रुपये से बढ़ाकर 31.80 रुपये कर दिया गया।' बढ़े हुए एक्साइज ड्यूटी के बाद अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक सरकार के खजाने में पेट्रोल डीजल के जरिए 3.35 लाख रुपये आए। जबकि इसके पहले वित्त वर्ष में सरकार ने पेट्रोल और डीजल का जरिए 1.78 लाख करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि 2018-19 के साल में पेट्रोल और डीजल से 2.13 लाख करोड़ रुपये की सरकार ने कमाई की थी। 

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें