Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol Price Today Oil companies released todays rate - Business News India

Petrol Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किया आज का रेट, जानें अपने शहर का भाव

Petrol Diesel Price Today: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया है। देश में तेल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर बरकरार हैं। शुक्रवार...

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Sun, 15 Aug 2021 08:33 AM
हमें फॉलो करें

Petrol Diesel Price Today: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया है। देश में तेल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर बरकरार हैं। शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार ने पेट्रोल के दामों में तीन रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद राज्य में पेट्रोल पहले के मुकाबले सस्ता हो गया है। वहीं, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है।

देश के प्रमुख शहरों में आज के रेट 

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 113.21 103.15
अनूपपुर 112.78 101.05
रीवा 112.41 100.71
इंदौर 110.28 98.76
भोपाल 110.2 98.67
परभणी 108.89 97.1
जयपुर 108.71 99.02
मुंबई 107.83 97.45
बेंगलुरु 105.25 95.26
पटना 104.25 95.57
कोलकाता 102.08 93.02
दिल्ली 101.84 89.87
चेन्नई 99.47 94.39
लखनऊ 98.92 90.26
आगरा 98.32 89.96
चंडीगढ़ 97.93 89.5
रांची 96.68 94.84
पोर्ट ब्लेयर 85.28 83.79

स्रोत: IOC 

राजस्थान सरकार डीजल पर वसूल रही सबसे अधिक टैक्स

मध्यप्रदेश सरकार पेट्रोल पर सबसे अधिक 31.55 रुपये टैक्स वसूल रही है, जबकि राजस्थान सरकार डीजल पर देश में सबसे अधिक 21.82 रुपये टैक्स के जरिए काम रही है। राजस्थान सरकार की कमाई पिछ्ले वित्तीय वर्ष के मुकाबले  15,199 करोड़ रुपये हो गई है, इसमें 1800 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

वहीं, पेट्रोल पर राजस्थान सरकार 29.88 रुपये और महाराष्ट्र सरकार 29.55 रुपये टैक्स के जरिए प्रति लीटर कमाई करती है। 2020-21 में मध्य प्रदेश सरकार ने 1188 करोड़ रुपये की अधिक कमाई की है, सरकार पेट्रोल और डीजल के जरिए 11,908 करोड़ रुपये की कमाई पिछले वित्त वर्ष में की है। डीजल से आन्ध्र प्रदेश सरकार 21.78 रुपये प्रति लीटर, मध्यप्रदेश 21.68 रुपये, उड़ीसा 20.93 और महाराष्ट्र 20.85 रुपये प्रति लीटर टैक्स के जरिए कमाई करता है। यह जानकारी संसद में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने पिछले दिनों दी थी।

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट

1 अगस्त  के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर केन्द्र सरकार 32.90 रुपये और राज्य सरकार 23.50 रुपये टैक्स वसूलते हैं। वहीं, डीजल पर केन्द्र सरकार 31.80 और दिल्ली सरकार 13.14 रुपये टैक्स के रुप में वसूलते हैं। इसके अलावा माल भाड़ा और डीलर का कमीशन भी जुड़ता है। यही वजह है कि 41.24 रुपये का पेट्रोल दिल्ली में 101.62 रुपये का हो जाता है। 2020 में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई थी, लेकिन तब महामारी की वजह से केन्द्र सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दिया था। 

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें