Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol Price Today New prices of petrol and diesel released check your city rate - Business News India

Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, चेक करें अपने शहर का रेट

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की उम्मीदों को झटका लगने के बाद आज पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी दी हैं। दोनों ईंधनों की कीमतों...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 Sep 2021 07:18 AM
हमें फॉलो करें

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की उम्मीदों को झटका लगने के बाद आज पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी दी हैं। दोनों ईंधनों की कीमतों में आज फिर कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार आज यानी सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर बिक है। बता दें शुक्रवार को लखनऊ में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर कोई चर्चा नहीं हुई। अगर पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में आते तो 28 रुपये लीटर तक सस्ते होते। 

देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल...

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 113.07 102.31
इंदौर 109.67 97.49
भोपाल 109.63 97.43
जयपुर 108.13 97.76
मुंबई 107.26 96.19
पुणे 106.82 94.3
बेंगलुरु 104.7 94.04
पटना 103.79 94.55
कोलकाता 101.62 91.71
दिल्ली 101.19 88.62
चेन्नई 98.96 93.26
नोएडा 98.52 89.21
लखनऊ 98.3 89.02
आगरा 98.06 88.77
चंडीगढ़ 97.4 88.35
रांची 96.21 93.57

स्रोत: IOC

साल-दर-साल यूं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

  • 2014-15- पेट्रोल 66.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल 50.32 रुपये प्रति लीटर
  • 2015-16- पेट्रोल 61.41 रुपये प्रति लीटर, डीजल 46.87 रुपये प्रति लीटर
  • 2016-17- पेट्रोल 64.70 रुपये प्रति लीटर, डीजल 53.28 रुपये प्रति लीटर
  • 2017-18- पेट्रोल 69.19 रुपये प्रति लीटर, डीजल 59.08 रुपये प्रति लीटर
  • 2018-19- पेट्रोल 78.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल 69.18 रुपये प्रति लीटर
  • 2019-20- पेट्रोल 71.05 रुपये प्रति लीटर, डीजल 60.02 रुपये प्रति लीटर

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें