Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol Price Today Diesel became costlier by 30 paise today petrol in Patna is close to 100 check your city rate

Petrol Price Today: आज 30 पैसे महंगा हुआ डीजल, पटना में पेट्रोल 100 के करीब, चेक करें अपने शहर का रेट 

Petrol Diesel Price Today 20th June: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी की गई जिससे दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल पहली बार 97 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँच गया। देश के चार महानगरों में...

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली Sun, 20 June 2021 09:25 AM
हमें फॉलो करें

Petrol Diesel Price Today 20th June: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी की गई जिससे दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल पहली बार 97 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँच गया। देश के चार महानगरों में रविवार को पेट्रोल 29 पैसे तक और डीजल 30 पैसे तक महंगा हुआ। इससे पहले शनिवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। 
 
इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 29 पैसे बढ़कर 97.22 रुपये और डीजल की कीमत 28 पैसे बढ़कर 87.97 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.99 रुपये और डीजल की कीमत 2.82 रुपये बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महँगा हुआ था।

मुंबई में पेट्रोल का मूल्य आज 28 पैसे बढ़कर 1०3.36 रुपये और डीजल का मूल्य 3० पैसे की वृद्धि के साथ 95.44 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 27 पैसे महँगा हुआ। वहाँ एक लीटर पेट्रोल आज 98.4० रुपये का और डीजल 92.58 रुपये का बिका। कोलकाता में पेट्रोल-डीजल की कीमत 28-28 पैसे बढ़ी। वहाँ पेट्रोल 97.12 रुपये और डीजल 90.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। जहां तक रेट की बात है तो देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल...

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर

डीजल रुपये/लीटर

श्रीगंगानगर 108.37 101.12
अनूपपुर 108.01 99.04
रीवा 107.64 98.70
परभणी 105.70 96.22
इंदौर 105.50 96.74
जयपुर 103.88 96.99
दिल्ली 97.22 87.97
मुंबई 103.36 95.44
चेन्नई 98.40 92.58
कोलकाता 97.12 90.82
भोपाल 105.43 96.65
रांची 93.13 92.86
बेंगलुरु 100.47 93.26
पटना 99.28 93.30
चंडीगढ़ 93.50 87.62
लखनऊ 94.42 88.38

स्रोत: IOC

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें