Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol price pakistan china nepal srilanka is cheaper than india in Sriganganagar is more expensive than more than 130 countries - Business News India

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 130 से ज्यादा देशों से भी महंगा, दुनिया में सबसे सस्ता 1 रुपये 48 पैसे लीटर वेनुजुएला में

भारत में इस समय पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड हाई पर हैं।  यहां राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा 113.21 रुपये लीटर है, जो दुनिया के 130 से ज्यादा देशों में बिक रहे पेट्रोल से...

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 130 से ज्यादा देशों से भी महंगा, दुनिया में सबसे सस्ता 1 रुपये 48 पैसे लीटर वेनुजुएला में
Drigraj Madheshia दृगराज मद्धेशिया, नई दिल्लीSat, 31 July 2021 09:24 AM
हमें फॉलो करें

भारत में इस समय पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड हाई पर हैं।  यहां राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा 113.21 रुपये लीटर है, जो दुनिया के 130 से ज्यादा देशों में बिक रहे पेट्रोल से महंगा है। भारत के पड़ोसी देशों चीन, नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान में पेट्रोल यहां की तुलना में बेहद सस्ता है। अगर सबसे सस्ता पेट्रोल की बात करें तो वह देश है वेनेजुएला, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत भारतीय रुपये में केवल एक रुपये 48 पैसे है।

ये अलग बात है कि वहां के लोगों के लिए यह 1.48 रुपये भी पहाड़ से कम नहीं है। वहां भारत का एक रुपया 53,618 Venezuelan Bolívares के बराबर है। globalpetrolprices.com पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पेट्रोल की औसत प्राइस 103.56 रुपये है। इस लिहाज से अगर देखें तो दुनिया के 18 देशों में पेट्रोल की कीमत 100 और 114 रुपये लीटर के बीच है। इनमें जिम्बावे, सेनेगल, जापान, साउथ कोरिया, हंगरी, जार्डन और साइप्रस जैसे देश शामिल हैं। 

पाकिस्तान में भी भारत से सस्ता पेट्रोल

भारत के पड़ोसी देशों में भी यहां से काफी सस्ता पेट्रोल बिक रहा है। इन देशों में नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान जैसे आर्थिक रूप से कमजोर देश  शामिल हैं। पाकिस्तान में 54.40 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है, श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत 68.69 रुपये है, नेपाल में 80.03 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है। वहीं चीन में 87.13 रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिल रहा है।

सबसे महंगा पेट्रोल बेचने में हांगकांग टॉप पर

भारत के कई शहरों में भले ही पेट्रोल 100 रुपये के पार बिक रहा हो, लेकिन हांगकांग दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल बेचता है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत भारतीय रुपये में 188.72 रुपये है। वहीं दूसरे नंबर पर लेबनान है, जहां 186.99 रुपये प्रति लीटर की दर पेट्रोल बिक रहा है। इसके बाद नीदरलैंड, नार्वे, डेनमार्क, इजरायल आदि हैं। 

इन 10 देशों में है सबसे कम पेट्रोल का दाम (26 जुलाई का रेट )

1) वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत आपकी सोच से भी कम है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत भारतीय रुपये में 1.48 रुपये है।

2) ईरान: सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने के मामले में दूसरे नंबर पर ईरान का नाम है। वहां 26 जुलाई को पेट्रोल का दाम 4.45 रुपए था, जो भारत से बहुत ज्यादा सस्ता है।

3) अंगोला: तीसरे नंबर पर अंगोला है, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत महज 18.62 रुपये है। 

4) अल्जीरिया: चौथे नंबर पर अल्जीरिया का नाम आता है। यहां एक लीटर पेट्रोल 25.43 रुपए लीटर है। 

5) कुवैत: सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देशों में कुवैत का नाम पांचवें स्थान पर आता है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 25.95 रुपए है।

6) नाईजीरिया: दुनिया में नाईजीरिया सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले मुल्कों में छठवें स्थान पर है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 29.95  रुपए है।

 7) तुर्कमेनिस्तान:  7वें स्थान पर तुर्कमेनिस्तान का नाम आता है। यहां एक लीटर की कीमत 31.92 रुपये है जो भारत के हिसाब से बहुत ही कम है।

8) कजाकिस्तान: आठवें स्थान पर कजाकिस्तान का नाम आता है। यहां यहां एक लीटर की कीमत 33.18 रुपए है।

9) मलेशिया: सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले मुल्कों में 9वें स्थान पर  मलेशिया का नाम है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 36.04 रुपए है।

10) इथियोपिया: टॉप 10 की लिस्ट में 10वें नंबर पर इथियोपिया है, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 36.14 रुपए  है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें