Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol price in India stable for 131 days but changed in Pakistan Nepal Sri Lanka Bangladesh

भारत में पेट्रोल की कीमत 132 दिन से स्थिर पर पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश में बदल गया भाव

Petrol Price in The World: पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 75.89 रुपये पर थी, अब 26 सितंबर को 81.94 रुपये (INR) पर पहुंच गई थी। जबकि, भूटान में 100.52 रुपये से घट कर 82.18 रुपये पर आ गई है।

भारत में पेट्रोल की कीमत 132 दिन से स्थिर पर पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश में बदल गया भाव
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 Sep 2022 06:03 AM
हमें फॉलो करें

कच्चे तेल की कीमतें अब 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई हैं। भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 132 दिन से स्थिर हैं, वहीं कई देशों में पेट्रोल सस्ता हो गया है। 20 जून की तुलना में 26 सितंबर 2022 को पड़ोसी नेपाल में एक लीटर पेट्रोल की औसत कीमत भारतीय रुपये में 113.30 रुपये रह गई है।  

globalpetrolprices.com पर एक अगस्त को जारी रेट के मुताबिक पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 75.89 रुपये पर थी, अब 26 सितंबर को 81.94 रुपये (INR) पर पहुंच गई थी। जबकि, भूटान में 100.52 रुपये से घट कर 82.18 रुपये पर आ गई है। अगर आर्थिक रूप से तबाह श्रीलंका की बात करें तो 20 जून को श्रीलंका में एक लीटर पेट्रोल की औसत कीमत 98.28 रुपये थी, वहीं एक अगस्त को 119.05 रुपये हो गई। अब 26 सितंबर को 121.37 रुपये पर पहुंच गई। 

भारत में औसतन 104 रुपये लीटर

दुनिया भर में पेट्रोल  (गैसोलीन) की औसत कीमत 103.74 रुपये प्रति लीटर है। हालांकि, अलग-अलग देशों के बीच इन कीमतों में काफी अंतर है। विभिन्न देशों में कीमतों में अंतर पेट्रोल के लिए विभिन्न टैक्सों और सब्सिडी के कारण है। वैसे भारत में पेट्रोल की कीमत अब कुछ शहरों में ही 100 रुपये प्रति लीटर के पार है, लेकिन औसतन यह 104 रुपये बिक रहा है।

                                                    
इन 10 देशों में सबसे सस्ता पेट्रोल (26 सितंबर के रेट)

1) वेनेजुएला में एक लीटर पेट्रोल की औसत कीमत अगस्त में 1.73 रुपये थी, जो बढ़कर 1.81 रुपये हो गई।

2) दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल के मामले में दूसरे नंबर पर लीबिया का नाम है। यहां एक अगस्त को पेट्रोल की कीमत 2.42 रुपये प्रति लीटर थी, 26 सितंबर को भी 2.42 रुपये ही थी।
3) ईरान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत एक अगस्त को  4.16 रुपये थी, जो बढ़कर 4.36 रुपये हो गई।
4) अल्जीरिया में भी एक लीटर पेट्रोल अब 26.72 रुपये का हो गया है।
6) सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देशों में से एक कुवैत में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 20 जून को 26.66 रुपये थी, अब 26 सितंबर से 27.60 रुपये हो गई है।

7)  अंगोला में पेट्रोल की कीमत 30.26 रुपये है।
 
8)  सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देशों में 8वें स्थान पर तुर्कमेनिस्तान का नाम आता है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 34.98 रुपये है।


9)  सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले मुल्कों में 9वें स्थान पर कजाकिस्तान है। यहां एक लीटर पेट्रोल का दाम 35.80 रुपये लीटर है।


10)  सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले मुल्कों में 10वें स्थान पर नाइजीरिया का नाम है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 26 सितंबर से 35.89 रुपये है।

सबसे महंगा पेट्रोल बेचने वाले देश
दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल बेचने वाले देशों में टॉप पर हांगकांग है, जहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 240.33 रुपये चुकाने पड़ते हैं। इसके बाद सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक है जहां, 179.83 रुपये चुकाने पड़ते हैं। वहीं आइसलैंड में 179.83 रुपये, बाराबडोस में 172.47 रुपये, नार्वे में 165.05 रुपये, स्विटजरलैंड में 160.68 रुपये और डेनमार्क में 159.03 रुपये लीटर पेट्रोल मिल रहा है।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें