Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol price cut for the seventh consecutive day know the price of your city

पेट्रोल के दाम में लगातार सातवें दिन हुई कटौती, जानिए अपने शहर की कीमत

पेट्रोल के दाम में बुधवार को लगातार सातवें दिन गिरावट जारी रही जबकि डीजल का दाम स्थिर रहा। दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में एक दिन पहले के मुकाबले नौ पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की...

एजेंसी नई दिल्ली।Wed, 24 Oct 2018 01:57 PM
हमें फॉलो करें

पेट्रोल के दाम में बुधवार को लगातार सातवें दिन गिरावट जारी रही जबकि डीजल का दाम स्थिर रहा। दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में एक दिन पहले के मुकाबले नौ पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई जबकि मुंबई में पेट्रोल का भाव आठ पैसे प्रति लीटर घटा।

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बुधवार को पेट्रोल 81.25 रुपये, 83.10 रुपये, 86.73 रुपये और 84.44 रुपये प्रति लीटर था। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें स्थिरता के साथ क्रमश: 74.85 रुपये, 76.70 रुपये, 78.46 रुपये और 79.15 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई थीं।

उधर, अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में पिछले 20 दिनों में कच्चे तेल के दाम में करीब 10 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई है। 

गौरतलब है कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव से तय होती हैं क्योंकि भारत अपनी जरूरतों का करीब 80 फीसदी तेल आयात करता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें