Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol Diesel rate updates see where it is cheaper from Delhi to Patna

पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट, दिल्ली से पटना तक देखें कहां कितना सस्ता

Petrol Diesel Price: देश में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में जबकि, सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.48 रुपये और डीजल 98.24 रुपये है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 March 2023 06:33 AM
हमें फॉलो करें

Petrol Diesel Price 20 March 2023: सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज रोजाना की तरह सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दी हैं।  दिल्ली से लेकर पटना और अहमदाबाद से अगरतला तक ईंधन के रेट नहीं बदले हैं। आज 303वें दिन भी पेट्रोल-डीजल पुराने रेट पर ही मिल रहे हैं। जबकि, कच्चा तेल सस्ता होकर अब 73 डॉलर करीब आ गया है।

आज जारी रेट के मुताबिक देश में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में जबकि, सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.48 रुपये और डीजल 98.24 रुपये है। दूसरी ओर पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल  84.1 रुपये और डीजल  79.74 रुपये लीटर है।

बता दें ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का मई वायदा भाव  73.21 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, डब्ल्यूटीआई का अप्रैल का वायदा अब 67.01 डॉलर प्रति बैरल पर है।  

आज अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 92.17 रुपये लीटर है। जबकि, अगरतला में  99.49 रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिल रहा है तो आगरा में 96.35 रुपये लीटर।  दिल्ली में पेट्रोल के दाम आज 96.72 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल  89.62 रुपये। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये लीटर है तो डीजल के भाव 94.24 रुपये। 

फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.96 रुपये। इंडियन ऑयल के पंप पर गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत  96.50 रुपये है तो डीजल की 89.68 रुपये।  लखनऊ में पेट्रोल मिल रहा 96.57 रुपये प्रति लीटर के भाव से तो डीजल 89.76 रुपये लीटर।  जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर और डीजल बिक रहा  93.72 रुपये। पटना में पेट्रोल का रेट 107.24 और डीजल के भाव हैं  94.04 रुपये प्रति लीटर।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें