Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol Diesel rate Today 20th july 2020 Diesel prices rise again from Delhi to Patna Petrol prices stable

Petrol Diesel Price Today: दिल्ली से पटना तक फिर बढ़े डीजल के दाम, पेट्रोल की कीमतें स्थिर

Petrol Diesel Price Today 20th July 2020:  आयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बार फिर डीजल के दाम में 12 पैसे की बढ़ोतरी कर दी हैं। दिल्ली में 20 जुलाई, सोमवार, को पेट्रोल की कीमत जहां 80.43 रुपये...

Petrol Diesel Price Today: दिल्ली से पटना तक फिर बढ़े डीजल के दाम, पेट्रोल की कीमतें स्थिर
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 July 2020 07:58 AM
हमें फॉलो करें

Petrol Diesel Price Today 20th July 2020:  आयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बार फिर डीजल के दाम में 12 पैसे की बढ़ोतरी कर दी हैं। दिल्ली में 20 जुलाई, सोमवार, को पेट्रोल की कीमत जहां 80.43 रुपये है, वहीं डीजल की 81.64 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। यह अक्तूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। बता दें देश में सबसे महंगा डीजल राजस्थान में बिक रहा है। जयपुर में एक लीटर डीजल का रेट आज 82 रुपये 35 पैसे है। रविवार को कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।

पिछले एक पखवाड़े से भी ज्यादा समय से सरकारी तेल कंपनियां सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ा रही हैं। बीते 7 जुलाई से डीजल 1.11 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है, जबकि पेट्रोल के दाम में पिछले 21 दिनों से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। अंतिम बार पेट्रोल के रेट 29 जून को बढ़े थे। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 20 जुलाई 2020 को दिल्ली , मुंबई , कोलकाता, चेन्नई, पटना, रांची, लखनऊ, चंडीगढ़ और नोएडा में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..

शहर का नाम पेट्रोल (रुपये/लीटर)

डीजल (रुपये/लीटर)

दिल्ली 80.43 81.64
नोएडा 81.08 73.56
लखनऊ 80.98 73.49
कोलकाता 82.1 76.77
चेन्नै 83.63 78.6
रांची 80.29 77.5
पटना 83.31 78.49
मुंबई 87.19 79.83
फरीदाबाद 78.88 73.94
गाजियाबाद 80.95 73.41
गुरुग्राम 78.64 73.72
जयपुर 87.57 82.35

ट्रक भाड़े में हो सकती है 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी

ट्रक परिचालकों की एक यूनियन ने डीजल की कीमतों की हर महीने या तिमाही समीक्षा किए जाने की मांग करते हुए शनिवार को कहा कि यदि ईंधन की कीमत दैनिक आधार पर बढ़ती रही तो भाड़े में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है।  गौरतलब है कि डीजल की कीमत में पिछले महीने 23 दिनों तक बढ़ोतरी होती रही। ट्रक की परिचालन लागत में करीब 65 प्रतिशत हिस्सा ईंधन का है।

दूसरा बड़ा खर्च टोल चार्ज है, जिसकी परिचालन लागत में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) के पूर्व अध्यक्ष और कोर कमेटी के अध्यक्ष बाल मलकीत सिंह ने एक बयान में कहा, मांग पहले ही कम है और करीब 55 प्रतिशत वाहन पहले ही खड़े हैं। ऐसे में परिचालन को बनाए रखना मुश्किल है।

कोविड-19 के चलते लागू किए गए लॉकडाउन से सड़क परिवहन क्षेत्र तबाह हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में ट्रक परिचालन को बनाए रखने के लिए आज नहीं तो कल निश्चित रूप से भाड़े में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा कि उनके सामने इस लागत को ग्राहकों के ऊपर डालने के सिवा दूसरा कोई रास्ता नहीं है। सिंह ने कहा, इस समय कारोबार को बनाए रखने के लिए माल भाड़े में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी जरूरी है।

रोजाना 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल  और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट: आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। 
इनपुट:एजेंसी

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें