ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessPetrol diesel prices hiked in this state Check details here Business News India

पेट्रोल-डीजल के दाम पर इस राज्य ने दिया झटका, बढ़ गई कीमत, चेक करें लेटेस्ट रेट

आपको बता दें कि 25 अगस्त को नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि कोलकाता में 106.03 रुपये, मुंबई में 106.31 रुपये और चेन्नई में 102.63 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

पेट्रोल-डीजल के दाम पर इस राज्य ने दिया झटका, बढ़ गई कीमत, चेक करें लेटेस्ट रेट
Deepak Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 25 Aug 2022 01:46 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भले ही देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हों लेकिन मेघालय सरकार ने राज्य के लोगों को महंगाई की बड़ी चोट दी है। मेघालय सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की है। राज्य के कराधान मंत्री जेम्स पीके संगमा ने इसकी जानकारी दी। इस बढ़ोतरी के लिए संगमा ने पड़ोसी राज्य असम में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने का हवाला दिया है। 

क्या है रेट लिस्ट: मेघालय के बिरनीहाट में पेट्रोल की दर अब 95.1 रुपये प्रति लीटर और शिलांग में 96.83 रुपये होगी। बिरनीहाट में डीजल की कीमत 83.5 रुपये प्रति लीटर और शिलांग में 84.72 रुपये होगी आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमश: 1.50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

ये पढ़ें- अडानी ग्रीन की आर्थिक सेहत खराब? इस मामले में चीन की कंपनी के बाद सबसे बुरा हाल

महानगरों में कीमत: 25 अगस्त को नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि कोलकाता में 106.03 रुपये, मुंबई में 106.31 रुपये और चेन्नई में 102.63 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। दूसरी ओर, राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि कोलकाता में यह 92.76 रुपये, मुंबई में 94.27 रुपये और चेन्नई में 94.24 रुपये थी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े