Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol Diesel Price Today 29th March 2021No change in oil prices for fourth consecutive day

लगातार चौथे दिन भी तेल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, चेक करें आज का रेट

Petrol Diesel Price Today 29th March 2021:  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव ना हुआ। दिल्ली में पेट्रोल 90.78 रुपये और डीजल 81.10 रुपये प्रति लीटर रहा।...

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 29 March 2021 08:53 AM
हमें फॉलो करें

Petrol Diesel Price Today 29th March 2021:  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव ना हुआ। दिल्ली में पेट्रोल 90.78 रुपये और डीजल 81.10 रुपये प्रति लीटर रहा। 25 मार्च पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। लगातार चार दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं।

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर

डीजल रुपये/लीटर

मुंबई 97.19 88.20
चेन्नई 92.77 86.10
कोलकाता 90.98 83.98
दिल्ली 90.78 81.10

(स्रोत - आईओसी)

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है।

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें