Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol Diesel Price Today 25th July 2020 Diesel prices up again no increase in petrol

Petrol Diesel Price Today: डीजल की कीमतों में फिर उबाल, पेट्रोल में कोई बढ़ोतरी नहीं

Petrol Diesel Price Today 25th July 2020:  पांच दिन शांत रहने के बाद डीजल के दाम में एक बार फिर उबाल आया है। शनिवार को आयल मार्केटिंग कंपनियों ने इसमें 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।...

Petrol Diesel Price Today: डीजल की कीमतों में फिर उबाल, पेट्रोल में कोई बढ़ोतरी नहीं
Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्ली Sat, 25 July 2020 08:35 AM
हमें फॉलो करें

Petrol Diesel Price Today 25th July 2020:  पांच दिन शांत रहने के बाद डीजल के दाम में एक बार फिर उबाल आया है। शनिवार को आयल मार्केटिंग कंपनियों ने इसमें 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। अब दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 80.43 रुपए और एक लीटर डीजल का भाव 81.79 रुपए प्रति लीटर हो गया है। हालांकि पेट्रोल के रेट में कोई इजाफा नहीं हुआ है। अंतिम बार बीते 29 जून को पेट्रोल के रेट में बढ़ोतरी हुई थी। इसमें बीते 26 दिनों से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। वहीं जुलाई में डीजल 1.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। कीमतें बढ़ने से पहले दिल्ली में 6 जून को पेट्रोल 71.26 रुपये और डीजल 69.39 रुपये प्रति लीटर था।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 25 जुलाई 2020 को दिल्ली , मुंबई , कोलकाता, चेन्नई, पटना, रांची, लखनऊ, चंडीगढ़ और नोएडा में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..

शहर का नाम पेट्रोल (रुपये/लीटर)

डीजल (रुपये/लीटर)

जयपुर 87.57 82.5
दिल्ली 80.43 81.79
नोएडा 81.08 73.7
लखनऊ 80.98 73.63
कोलकाता 82.1 76.91
चेन्नै 83.63 78.73
रांची 80.29 77.64
पटना 83.31 78.61
मुंबई 87.19 79.97

रोजाना 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल  और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। 
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें