Petrol Diesel Price Today 19th May 2020 delhi patna lucknow noida and your city दिल्ली से पटना तक जानें किस शहर में सबसे सस्ता है पेट्रोल-डीजल, देखें आज का रेट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol Diesel Price Today 19th May 2020 delhi patna lucknow noida and your city

दिल्ली से पटना तक जानें किस शहर में सबसे सस्ता है पेट्रोल-डीजल, देखें आज का रेट

Petrol Diesel Price Today 19th May 2020: पेट्रोल-डीजल के रेट में आज यानि मंगलवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 71.26 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं लखनऊ में 73.94 रुपये है। जबकि यहां...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 May 2020 08:01 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली से पटना तक जानें किस शहर में सबसे सस्ता है पेट्रोल-डीजल, देखें आज का रेट

Petrol Diesel Price Today 19th May 2020: पेट्रोल-डीजल के रेट में आज यानि मंगलवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 71.26 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं लखनऊ में 73.94 रुपये है। जबकि यहां डीजल 63 रुपये 88 पैसे प्रति लीटर है। इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक  19  मई 2020 को दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai)में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर)

डीजल (रुपये/लीटर)

दिल्ली 71.26 69.39 कोलकाता 73.30 65.62 मुम्बई 76.31 66.21 चेन्नई 75.54 68.22 नोएडा 74.05 63.97 पटना 76.26 68.83 लखनऊ 73.94 63.88

बिहार सरकार ने भी बढ़ाया टैक्स

बता दें बिहार में सोमवार से पेट्रोल और डीजल दोनों दो-दो रुपए प्रति लीटर महंगे हो गए हैं। राज्य कैबिनेट की सोमवार को हुई बैठक में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट को बढ़ाया गया। इस संबंध में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि देश के दर्जनभर से अधिक राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाया है। कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति में राजस्व की भारी क्षति हुई है। इस कारण बिहार सरकार को भी मजबूरन पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाना पड़ा है।

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश में पहले, दूसरे और तीसरे दौर के लॉकडाउन के बीच तेल कंपनियों ने पूरे 50 दिन तक कोई बदलाव नहीं किया। इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 16 मार्च को बदलाव किया था। इंडियन ऑयल ने 15 मार्च की पेट्रोल कीमत 69.75 रुपये से घटाकर 69.59 की थी। इसी तरह डीजल की कीमत 15 मार्च को 62.44 रुपए प्रतिलीटर थी। एक दिन बाद यानि 16 मार्च को कंपनियों ने कीमत कुछ कम 62.29 रुपये कर दी। पेट्रोल-डीजल की यह कीमत पूरे पचास दिनों तक देश में लागू रहीं। पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ के आंकड़े बताते हैं कि ईंधन की कीमत प्रतिदिन तय होने की शुरुआत के बाद कभी इतनी लंबी अवधि तक पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर नहीं रही।

रोजाना 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल  और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। 

 

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।