Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़petrol diesel New rates today Rs 29 and15 paisa sasta petrol mil raha is shahar me amid rising crude oil prices - Business News India

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच पेट्राेल-डीजल के नए रेट जारी, इस शहर से 29.15 रुपये सस्ता पेट्रोल मिल रहा है यहां

Petrol Diesel Price Today: कच्चा तेल महंगा होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के रेट में लगातार 34वें दिन भी राहत मिली है। पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं और...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Dec 2021 07:15 AM
हमें फॉलो करें

Petrol Diesel Price Today: कच्चा तेल महंगा होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के रेट में लगातार 34वें दिन भी राहत मिली है। पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं और आज बुधवार यानी 8 दिसंबर को रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके बावजूद भारत के दो शहरों के बीच पेट्रोल के दाम में 29.15 रुपये और डीजल के रेट में 18.13 रुपये का अंतर है।

कच्चे तेल में फिर लगी आग

पिछले सप्ताह इस बाजार में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण सप्ताह के अंतिम दिन भी कच्चे तेल का दाम 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे ही रहा, लेकिन इस सप्ताह दो दिन में ही यह 75 डॉलर के पार चला गया। बीते सप्ताह 3.089 मिलियन बैरल कच्चे तेल का ड्रॉ हुआ। इससे दो दिन में ही ब्रेंट क्रूड 7 फीसदी से भी ज्यादा महंगा हो गया। अमेरिकी बाजार में मंगलवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड 2.56 डॉलर चढ़ कर 72.05 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड की कीमत में भी 3.2 फीसद की बढ़ोतरी हुई।  यह 75.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर

बता दें राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 112.11 रुपये तो 82.96 रुपये लीटर पोर्टब्लेयर में। अगर डीजल की बात करें तो श्रीगंगानगर में 95.26 रुपये लीटर है तो यहां 18.13 रुपये सस्ता पोर्ट ब्लेयर में है। जबकि यहां के मुकाबले दिल्ली में पेट्रोल 16.70 रुपये प्रति लीटर सस्ता पड़ रहा है। बता दें देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर के भाव से पोर्टब्लेयर में बिक रहा है।  मेट्रो शहरो में सबसे सस्ता पेट्रोल दिल्ली में है। यहां पेट्रोल की कीमत अब मुंबई से 14.57 रुपये सस्ता है। कोलकाता से यहां पेट्रोल 9:26 रुपये तो चेन्न्ई से 5.99 रुपये सस्ता है। 

मुख्य शहरों में आज इस रेट पर बिक रहा पेट्रोल-डीजल

 

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर)

डीज़ल (रुपये/लीटर)

दिल्ली की तुलना में पेट्रोल के रेट में अंतर रुपये में
श्रीगंगानगर 112.11 95.26 -16.7
पोर्ट ब्लेयर 82.96 77.13 12.45
जयपुर 107.06 90.7 -11.65
दिल्ली 95.41 86.67 0
मुंबई 109.98 94.14 -14.57
चेन्नई 101.4 91.43 -5.99
कोलकाता 104.67 89.79 -9.26
भोपाल 107.23 90.87 -11.82
रांची 98.52 91.56 -3.11
बेंगलुरु 100.58 85.01 -5.17
पटना 105.9 91.09 -10.49
चंडीगढ़ 94.23 80.9 1.18
लखनऊ 95.28 86.8 0.13
नोएडा 95.51 87.01 -0.1

स्रोत: आईओसी

अगर डीजल की बात करें तो पोर्टब्लेयर में 77.13 रुपये तो श्रीगंगानगर में 95.26 रुपये प्रति लीटर है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 व डीजल 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें