Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol became cheaper for the third consecutive day know what is the price of diesel today

लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल, जानें आज डीजल का क्या है भाव

Petrol-Diesel Rate Today 14th Jan 2020: नए साल में लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमतों में कटौती हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल 11 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता कर दिया है। मंगलवार...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2020 08:17 AM
हमें फॉलो करें

Petrol-Diesel Rate Today 14th Jan 2020: नए साल में लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमतों में कटौती हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल 11 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता कर दिया है। मंगलवार (14 जनवरी, 2020) को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। मंगलवार को डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि पिछले तीन से पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Check Latest Rates) में कटौती की जा रही है। 

किस रेट पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार (11 जनवरी 2020) को दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
दिल्ली 75.7 69.06
मुंबई 81.29 72.42
कोलकाता 78.29 71.43
चेन्नई 78.65 72.98

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। 

रोजाना 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल  और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें