ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businesspetrol and diesel prices continue to rise on Sunday

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में उछाल, पेट्रोल-डीजल दाम में बढ़ोतरी जारी

पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी का सिलसिला रविवार को जारी रहा। पेट्रोल की कीमतों में लगातार चौथे दिन इजाफा हुआ, जबकि डीजल के दाम में लगातार 11वें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार...

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में उछाल, पेट्रोल-डीजल दाम में बढ़ोतरी जारी
एजेंसी ,नई दिल्ली।Sun, 20 Jan 2019 09:47 PM
ऐप पर पढ़ें

पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी का सिलसिला रविवार को जारी रहा। पेट्रोल की कीमतों में लगातार चौथे दिन इजाफा हुआ, जबकि डीजल के दाम में लगातार 11वें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले सप्ताह जोरदार तेजी देखी गई, जिसके बाद पेट्रोल और डीजल में आगे और वृद्धि की संभावना बनी हुई।
 

तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 23 पैसे जबकि चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। वहीं, डीजल के दाम दिल्ली में 29 पैसे और कोलकाता में 30 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को पेट्रोल भाव क्रमश: 70.95 रुपये, 73.05 रुपये, 76.58 रुपये और 73.65 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें नई वृद्धि के बाद क्रमश: 65.45 रुपये, 67.23 रुपये, 68.53 रुपये और 69.14 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

नोएडा में पेट्रोल 70.71 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 70.71 रुपये, 70.58 रुपये, 71.96 रुपये और 71.74 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इन चारों शहरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 64.68 रुपये, 64.54 रुपये, 65.50 रुपये और 65.29 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

लखनऊ में 70.59 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल
देश कुछ अन्य प्रमुख शहर, चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 67.09 रुपये, 70.59 रुपये, 75.03 रुपये, 69.66 रुपये, 74.02 रुपये और 71.71 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इन छह शहरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 62.34 रुपये, 64.57 रुपये, 68.68 रुपये, 66.72 रुपये, 66.73 रुपये और 67.85 रुपये प्रति लीटर  हो गए हैं। बीते सप्ताह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंट क्रूड का वायदा भाव 63 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया और अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट में तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई और डब्ल्यूटीआई का भाव 53.91 डॉलर प्रति बैरल तक उछला। 

ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल महंगा होने से बढ़ी LPG की मांग, जानिए कितनी हुई वृद्धि

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें