Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol and diesel prices continue to rise may increase to Rs 5 in next few days know today rate

पेट्रोल-डीजल कीमतों में तेजी जारी, अगले कुछ दिनों में 5 रुपये तक हो सकती है बढ़ोत्तरी, जानें आज का रेट

लगातार चौथे दिन बुधवार यानी 10 जून 2020 को भी पेट्रोल और डीजल दोनों के रेट में बढ़ोत्तरी की गई है। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 40 पैसे बढ़कर 73.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, डीजल...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 June 2020 08:08 AM
share Share
Follow Us on
पेट्रोल-डीजल कीमतों में तेजी जारी, अगले कुछ दिनों में 5 रुपये तक हो सकती है बढ़ोत्तरी, जानें आज का रेट

लगातार चौथे दिन बुधवार यानी 10 जून 2020 को भी पेट्रोल और डीजल दोनों के रेट में बढ़ोत्तरी की गई है। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 40 पैसे बढ़कर 73.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, डीजल के रेट में 45 पैसे की तेजी आई है। इस तरह चार दिन में पेट्रोल 2.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। दरें पूरे देश में बढ़ी हैं हालांकि स्थानीय कर एवं वैट के चलते हर राज्य में ये कीमतें अलग होंगी। इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक 10 जून 2020 को दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai)में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर)

डीजल (रुपये/लीटर)

दिल्ली 73.4 71.62 कोलकाता 75.36 67.63 मुंबई 80.40 70.35 चेन्नई 77.43 70.13

यह भी पढ़ें:  जून में 4-5 रुपये प्रति लीटर महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल, जानें क्यों

कंपनियों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल में लागत और बिक्री का अंतर पहले ही 4-5 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। ऐसे में वैश्विक कीमतों को देखते हुए घाटे को पूरा करने के लिए लगातार दो सप्ताह तक 40-50 पैसा प्रतिदिन दाम बढ़ाना पड़ेगा। 

रोजाना 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट : ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल  और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। 

 

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें