Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol and diesel price hike for 11th consecutive day 17 june 2020

लगातार 11वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी

Petrol Diesel Price Today: लगातार 11वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है। 17 जून 2020 को पेट्रोल की कीमतों में 53 पैसे और डीज़ल की कीमतों में 60 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि...

लगातार 11वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 June 2020 08:12 AM
हमें फॉलो करें

Petrol Diesel Price Today: लगातार 11वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है। 17 जून 2020 को पेट्रोल की कीमतों में 53 पैसे और डीज़ल की कीमतों में 60 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि 11 दिनों में पेट्रोल 6 रुपए प्रति लीटर और डीजल 6.40 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक 17 जून 2020 को दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai)में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..  

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर)

डीजल (रुपये/लीटर)

दिल्ली 77.28 75.79
मुंबई 84.15 74.32
चेन्नई 80.86 73.69
कोलकाता 79.08 71.38

 

बता दें कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते देश में ईंधन के दाम लगातार 82 दिन तक स्थिर बने रहे थे। देशभर में कीमतें बढ़ाई गई है और स्थानीय बिक्री कर या मूल्य संवर्धित कर के आधार पर प्रत्येक राज्य में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें अलग-अलग हैं।

रोजाना 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल  और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। 

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें