Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़petrol and diesel price Growing in India

नहीं मिल रही राहत : लगातार बढ़ रही पेट्रोल, डीजल की कीमत

अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों में पिछले दिनों आई तेजी के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से रोजाना वृद्धि का सिलसिला चल पड़ा है। देश के चार प्रमुख महानगरों में शुक्रवार को...

नहीं मिल रही राहत : लगातार बढ़ रही पेट्रोल, डीजल की कीमत
नई दिल्ली। एजेंसी Fri, 6 July 2018 03:52 PM
हमें फॉलो करें

अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों में पिछले दिनों आई तेजी के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से रोजाना वृद्धि का सिलसिला चल पड़ा है। देश के चार प्रमुख महानगरों में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल शुक्रवार को 14 पैसे बढ़कर 75.85 रुपये प्रति लीटर हो गया। 

तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर अंकित कीमतों के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 78.53 रुपये, 83.24 रुपये, 78.72 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल की कीमतें शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 67.66 रुपये, 70.21 रुपये, 71.79 रुपये और 71.42 रुपये प्रति लीटर हो गईं। 

इससे पहले गुरुवार को चारों महानगरों में डीजल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 67.50 रुपये, 70.05 रुपये, 71.62 रुपये और 71.24 रुपये प्रति लीटर हो गई थीं। पिछले एक महीने से अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में बें्रट क्रूड का भाव 77 से 79 डॉलर प्रति बैरल के बीच बना हुआ है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें