22 पैसे से बढ़कर 11 रुपये का हो गया यह शेयर, सालभर में निवेशकों के 1 लाख को बना दिया ₹53.90 लाख

आज हम आपको एक शानदार शेयर (Penny stock) के बारे में बता रहे हैं। इस शेयर ने सालभर में अपने निवेशकों को 5,290 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अब इस शेयर की कीमत 11 रुपये के पार पहुंच गई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
Sun, 22 May 2022, 10:41:AM

Multibagger Penny Stock: आज हम आपको एक शानदार शेयर (Penny stock) के बारे में बता रहे हैं। इस शेयर ने सालभर में अपने निवेशकों को 5,290 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस शेयर का नाम है- राज रेयन इंडस्ट्रीज (Raj Rayon Industries Ltd)। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर लगभग 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 11.86 रुपये पर पहुंच कर बंद हुए। 

राज रेयन इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस हिस्ट्री
राज रेयन इंडस्ट्रीज के शेयर एक साल पहले 24 मई 2021 को बीएसई पर 22 पैसे प्रति शेयर के स्तर पर थे जो कि अब सालभर में 11.64 रुपये बढ़कर 11.86 रुपये का शेयर हो गया। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 5,290.91% का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल YTD में यह शेयर 778.52% का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह 1.35 रुपये से बढ़कर 11.86 रुपये का हो गया। पिछले एक महीने में राज रेयन इंडस्ट्रीज का शेयर 4.77 रुपये से बढ़कर 11.86 रुपये पर पहुंच गया। महीनेभर में इसने 149.16% का रिटर्न दिया है। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में इस शेयर ने 21.27% का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- बड़ी राहत: पेट्रोल डीजल हुआ सस्ता, कीमतों में जोरदार गिरावट, चेक करें दिल्ली-मुंबई-पटना समेत देशभर के रेट

निवेशकों को हुआ बंपर मुनाफा
राज रेयन इंडस्ट्रीज के शेयर प्राइस चार्ट पैटर्न के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में सालभर पहले एक लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम बढ़कर 53.90 लाख रुपये हो जाती। वहीं, अगर किसी निवेशक ने इस साल 2022 में इस काउंटर में एक लाख रुपये लगाए होते तो अब उसे 8.78 लाख रुपये मिलते। इसी तरह महीनेभर पहले एक लाख लगाने से 2.48 लाख रुपये का फायदा होता। 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconबिज़नेस की अगली ख़बर पढ़ें
Business Latest NewsBusiness News In HindiShare Market TipsInvestmentBusiness News In HindiBusiness News

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन