Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Paytm investor Softbank to buy stake of one97 communications stock worth of 1628 crore share - Business News India

पेटीएम से बड़ी हिस्सेदारी बेचने जा रही सॉफ्टबैंक, कल ₹1628 करोड़ के शेयरों की होगी बिक्री, अब तक 72% गिरा स्टॉक

कल गुरुवार को दिग्गज जापानी टेक निवेश फर्म सॉफ्टबैंक पेटीएम से अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। सॉफ्टबैंक कल कारोबारी दिन में ब्लॉक डील के जरिए पेटीएम के 1628 रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी।

पेटीएम से बड़ी हिस्सेदारी बेचने जा रही सॉफ्टबैंक, कल ₹1628 करोड़ के शेयरों की होगी बिक्री, अब तक 72% गिरा स्टॉक
Varsha Pathak मिंट, नई दिल्लीWed, 16 Nov 2022 09:18 PM
हमें फॉलो करें

Paytm Share: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों के लिए कल यानी 17 नवंबर का दिन बेदह अहम रहने वाला है। दरअसल, कल गुरुवार को दिग्गज जापानी टेक निवेश फर्म सॉफ्टबैंक पेटीएम से अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। सॉफ्टबैंक गुरुवार के कारोबारी दिन में ब्लॉक डील के जरिए पेटीएम के 200 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1628 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी। ब्लॉक डील के लिए बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) बैंकर होगा।

₹555-601.45 प्रति शेयर के भाव पर होगी डील
बता दें कि सॉफ्टबैंक 29 मिलियन शेयर बेच रहा है, जो पेटीएम में 4.5% हिस्सेदारी रखता है। यह फिनटेक कंपनी में इसकी 12.9% हिस्सेदारी का लगभग एक तिहाई है। शेयरों की बिक्री ₹555-601.45 प्रति शेयर के भाव पर की जाएगी, यह बुधवार के मुकाबले 7.72% कम है। बुधवार को पेटीएम के शेयर एनएसई पर 4.02% की गिरावट के साथ 601.30 रुपये पर बंद हुए। 

यह भी पढ़ें- 18 साल बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी की होगी लिस्टिंग, पैसा रखिए तैयार...मिलेगा दांव लगाने का मौका

IPO प्राइस से 72% नीचे शेयर
आपको बता दें कि पेटीएम का आईपीओ 15 नवंबर 2021 में आया था। कंपनी के शेयर की कीमत आज इसके 2150 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड से लगभग 72 प्रतिशत कम है। पेटीएम का आईपीओ भारतीय बाजारों में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ था।

लगातार नुकसान में कंपनी
सितंबर तिमाही में पेटीएम का कंसोलिडेटेड नेट लॉस बढ़कर ₹571 करोड़ हो गया। पिछले साल यह ₹472.90 करोड़ था। हालांकि, इस तिमाही  सिक्वेंसली बेस्ड इसका टोटल नुकसान कम हुआ है। बता दें कि जून तिमाही में पेटीएम को ₹644.4 करोड़ का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में पेटीएम का रेवेन्यू 76% बढ़ा है और यह बढ़कर 1,914 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,086 करोड़ रुपये था। वहीं, जून तिमाही के ₹1,679.60 करोड़ के मुकाबले पेटीएम का रेवेन्यू 14% ज्यादा है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें