Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Paytm FASTag user alert NHAI want users to procure new one from 32 listed bank

Paytm FASTag को लेकर NHAI का बड़ा एक्शन, 15 मार्च से पहले ग्राहक कर लें ये काम

Paytm FASTag News: क्या आपके पास भी पेटीएम फास्टटैग है? अगर हां! तो आपके लिए जरूरी अपडेट है। NHAI ने पेटीएम फास्टटैग धारकों को कहा है कि 15 मार्च से पहले किसी अन्य बैंक का फास्टटैग लगा लें।

Paytm FASTag को लेकर NHAI का बड़ा एक्शन, 15 मार्च से पहले ग्राहक कर लें ये काम
Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 March 2024 11:44 AM
पर्सनल लोन

Paytm FASTag: क्या आपके पास भी पेटीएम फास्टैग है? अगर हां! तो आपके लिए जरूरी अपडेट है। NHAI ने पेटीएम फास्टैग धारकों को कहा है कि 15 मार्च से पहले किसी अन्य बैंक का फास्टैग लगा लें। NHAI ने आधिकारिक बयान में कहा है कि टोल प्लाजा पर किसी भी दिक्कत से बचने के लिए अपना फास्टैग बदल दें। 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 15 मार्च के बाद पेटीएम फास्टैग के रिचार्ज पर रोक लगा दी है। हालांकि, अगर आपके फास्टैग में बैलेंस है आप इस तय तारीख के बाद भी पेटीएम फास्टैग का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन दोबारा इसे रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। 

केंद्रीय बैंक के निर्देश के बाद NHAI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को फास्टैग प्रवाइडर्स की लिस्ट से बाहर कर दिया है। रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि फास्टैग अकाउंट्स को बैंक के बीच में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। ऐसे में जिस किसी के पास पेटीएम का फास्टैग है वो अपना अकाउंट बंद करके अपना पैसा वापस ले लें। 

देना पड़ सकता है दोगुना शुल्क 

अगर आप पेटीएम का फास्टैग नहीं बदलते हैं तो बैलेंस खत्म होने की स्थिति में आपको कैश से भुगतान करना पड़ेगा। तब आपको दोगुना टोल चार्ज देना पड़ेगा। बता दें, मौजूदा समय में कुल 32 बैंक हैं जो फास्टैग इश्यू कर सकते हैं। 

NHAI ने पेटीएम फास्टैग यूजर्स को अपने बैंक से सम्पर्क कने की सलाह दी है। साथ ही अगर आपके मन में कोई सवाल है तो IHMCL की वेबसाइट पर जाकर जवाब तलाश कर सकते हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें