Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Pay only 25 percent for RIL rights issue pay the rest in May and November next year

रिलायंस का राइट इश्यू लेने के लिए सिर्फ 25% राशि का करें भुगतान, बाकी पैसा अगले साल मई और नवंबर में दें

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि उसके शेयरधारकों को कंपनी के 53,125 करोड़ रुपये के राइट इश्यू में शेयर खरीदने के लिए सिर्फ 25 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा, जबकि शेष राशि अगले साल मई और नवंबर में दो...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीMon, 18 May 2020 11:56 AM
share Share
Follow Us on
रिलायंस का राइट इश्यू लेने के लिए सिर्फ 25% राशि का करें भुगतान, बाकी पैसा अगले साल मई और नवंबर में दें

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि उसके शेयरधारकों को कंपनी के 53,125 करोड़ रुपये के राइट इश्यू में शेयर खरीदने के लिए सिर्फ 25 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा, जबकि शेष राशि अगले साल मई और नवंबर में दो किस्तों में देनी होगी।  कंपनी का राइट निर्गम शेयरधारकों के लिए 20 मई को खुलेगा और तीन जून को बंद होगा। इसके तहत शेयरधारकों को प्रत्येक 15 शेयर पर एक शेयर की पेशकश की जाएगी। 

1,257 रुपये प्रति शेयर का भाव तय

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 1,257 रुपये प्रति शेयर के भाव में से शेयर लेते समय सिर्फ 25 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा। इतनी ही राशि का भुगतान अगले साल मई 2021 में करना होगा और शेष 50 प्रतिशत का भुगतान नवंबर 2021 में किया जाएगा।

प्रति इक्विटी शेयर 314.25 रुपये का करें भुगतान

कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल की राइट इश्यू समिति ने 17 मई 2020 को हुई बैठक में यह फैसला किया गया। इसके तहत प्रति इक्विटी शेयर 314.25 रुपये या 25 प्रतिशत का भुगतान मई 2021 में और 628.50 रुपये या 50 प्रतिशत का भुगतान नवंबर 2021 में किया जाएगा। राइट निर्गम के तहत 1,257 रुपये के भाव पर शेयरों की पेशकश की गई है, जबकि रिलायंस के शेयरों की कीमत बढ़कर 1458.90 रुपये (शुक्रवार को बंद भाव) हो गई है। इसके बावजूद राइट निर्गम की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

जनरल अटलांटिक सौदे के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब दो प्रतिशत बढ़े

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार को करीब दो प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। अमेरिका की अग्रणी निवेश कंपनी जनरल अटलांटिक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में अल्पांश हिस्सेदारी के लिये 6,598.38 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसके चलते यह तेजी देखने को मिली। आरआईएल के शेयर बीएसई में शुरुआती कारोबार के दौरान 1.58 प्रतिशत बढ़कर 1,482 पर थे। एनएसई में कंपनी के शेयर 1.54 प्रतिशत बढ़कर 1,482 के स्तर पर थे। हालांकि, बाद में आरआईएल की शुरुआत बढ़त कुछ कमजोर पड़ी और शेयर 1.07 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

जियो प्लेटफॉर्म्स ने अब तक चार हफ्तों से भी कम समय में फेसबुक, सिल्वर लेक पार्टनर्स, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स और जनरल अटलांटिक सहित प्रमुख प्रौद्योगिकी निवेशकों से 67,194.75 करोड़ रुपये जुटाये हैं।इससे पहले जियो प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक ने 43,574 करोड़ रुपये में 9.99 प्रतिशत, सिल्वर लेक ने 5,665.75 करोड़ रुपये में 1.15 प्रतिशत और विस्टा इक्विटी ने 11,367 करोड़ रुपये में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। अब तक के इन चार सौदों में जियो प्लेटफॉर्म्स की 14.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची जा चुकी है। आने वाले समय में इस तरह के और भी सौदे होने की उम्मीद है।अंबानी ने पिछले साल अगस्त में लक्ष्य तय किया था कि उन्हें मार्च 2021 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज को कर्ज मुक्त कंपनी बनाना है। इन सौदों को देखते हुए अंबानी का लक्ष्य इसी साल दिसंबर तक पूरा हो जाने का अनुमान है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें