Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Patel Engineering Ltd share Vijay Kedia gains 487650000 rupees from this multibagger penny stock in just 5 months - Business News India

इस पेनी स्टॉक से विजय केडिया ने 5 महीने में कमा लिए 48,76,50,000 रुपये, ₹56 का है शेयर

विजय केडिया ने मार्च 2023 में 14.95 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1,00,00,000 शेयर और जून 2023 में 33.75 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर अन्य 30,00,000 शेयर खरीदे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Sep 2023 09:06 PM
share Share

Patel Engineering Ltd Share: मल्टीबैगर पेनी स्टॉक पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 2.10 प्रतिशत बढ़कर 58.40 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए थे। क्लोजिंग बेल पर कंपनी के शेयर 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 56.80 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 62 रुपये प्रति शेयर है और इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 13.15 रुपये प्रति शेयर है। बता दें कि पिछले छह महीने में यह शेयर 271.24% चढ़ गया है।

विजय केडिया के पास कंपनी के 1.3 करोड़ शेयर 
विजय केडिया के पास इस मल्टीबैगर सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी में 1,30,00,000 या 1.3 करोड़ शेयर हैं, जिनकी औसत कीमत 19.29 रुपये प्रति शेयर है, जिसमें कुल निवेश 25,07,50,000 रुपये या 25.07 करोड़ रुपये लगभग है। विजय केडिया ने मार्च 2023 में 14.95 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1,00,00,000 शेयर और जून 2023 में 33.75 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर अन्य 30,00,000 शेयर खरीदे हैं। शुक्रवार को समापन के समय, स्टॉक पर एनएसई 56.8 रुपये  प्रति  शेयर पर  कारोबार कर रहा था। उनके पास मौजूद शेयरों का कुल मूल्य 73,84,00,000 रुपये या 73.84 करोड़ रुपये है। इसलिए केवल 5 महीनों में 73,84,00,000 रुपये - 25,07,50,000 रुपये = 48,76,50,000 रुपये हुआ। 

कंपनी को कई बड़े ऑर्डर
पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड को अगस्त में कई बड़े ऑर्डर मिले हैं। 22 अगस्त 2023 को एक संयुक्त उद्यम में कंपनी को मध्य प्रदेश जल निगम से 1,275.30 करोड़ रुपये की शहरी बुनियादी ढांचा विकास परियोजना के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसकी वैल्यू 446.36 करोड़ रुपये की है। 28 अगस्त 2023 को कंपनी को जेवी पार्टनर के साथ एनएचपीसी लिमिटेड से लॉट-4 के लिए सिविल कार्यों के निर्माण के लिए दिबांग बहुउद्देशीय परियोजना के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला है।  

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें