पारले का 'हाइड एंड सीक फिल्स' अब अनाज उत्पादों की श्रेणी में
देश की प्रमुख बिस्कुट, चॉकलेट और पेय उत्पाद बनाने वाली कंपनी, पारले प्रोडक्ट्स ने बृहस्पतिवार को अनाज श्रेणी में उत्पाद बाजार में उतारने की घोषणा की है। पारले प्रोडक्ट्स के एक बयान के अनुसार, कंपनी...

इस खबर को सुनें
देश की प्रमुख बिस्कुट, चॉकलेट और पेय उत्पाद बनाने वाली कंपनी, पारले प्रोडक्ट्स ने बृहस्पतिवार को अनाज श्रेणी में उत्पाद बाजार में उतारने की घोषणा की है। पारले प्रोडक्ट्स के एक बयान के अनुसार, कंपनी ने अपने लोकप्रिय ब्रांड 'हाइड एंड सीक' को अब अनाज श्रेणी में भी लाने की घोषणा की है।
उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही कंपनी
इसमें कहा गया है कि 'हाइड एंड सीक फिल्स' के माध्यम से पारले प्रोडक्ट्स का उद्देश्य एक ऊर्जावान नाश्ते के लिए पौष्टिक अनाज उत्पाद तैयार करना है। कंपनी सभी आयु वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है। पारले प्रोडक्ट्स वरिष्ठ कैटेगरी प्रमुख, कृष्णराव बुद्ध ने कहा, ''हमारी समझ के अनुसार बहुत से लोग नाश्ते में अनाज उत्पादों को अपने और अपने बच्चों के लिए स्वस्थ विकल्प के रूप में पसंद करते हैं।
पारले के पोर्टफोलियो का विस्तार करके, हमारा लक्ष्य उपभोक्ताओं को त्वरित और स्वस्थ नाश्ते के लिये विकल्प प्रदान करना है। इससे पहले, इस साल जून में, पारले प्रोडक्ट्स ने आटा भी बाजार में उतारा था। कंपनी के देशभर में लगभग 80 लाख बिक्री केन्द्रों के साथ वितरण नेटवर्क है।
