Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़pakistaan ko buget ghaata kam karane ka upaay sujhaane ke liye imf bhejega team

पाकिस्तान को बजट घाटा कम करने का उपाय सुझाने के लिये IMF भेजेगा टीम

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को बजट घाटा कम करने के उपाय सुझाने के लिये इस महीने एक सहायता (एसओएस) मिशन भेज रहा है। स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को एक खबर में इसकी...

Sheetal Tanwar एजेंसी, इस्लामाबादFri, 6 Sep 2019 06:35 PM
हमें फॉलो करें

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को बजट घाटा कम करने के उपाय सुझाने के लिये इस महीने एक सहायता (एसओएस) मिशन भेज रहा है। स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को एक खबर में इसकी जानकारी दी।

न्यूज इंटरनेशनल ने पाकिस्तान में आईएमएफ की क्षेत्रीय प्रमुख टेरेसा दबान शैंकेज के हवाले से कहा कि आईएमएफ की टीम राजकोषीय मुद्दों पर चर्चा करने तथा राजकोषीय घाटा को कम कर ऐच्छिक दायरे में लाने के उपायों पर गौर करने के लिये 16-20 सितंबर के दौरान पाकिस्तान की यात्रा करेगी।

यह निर्णय पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की खराब होती वित्तीय स्थिति को देखते हुए लिया गया है।

खबर में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आईएमएफ की एक तकनीकी टीम अशुर मोहर्रम के बाद संभवत: 17 सितंबर से 10 दिनों के लिये पाकिस्तान की यात्रा करेगी।

खबर के अनुसार पहले यह समीक्षा नवंबर में होने वाली थी। इसे पहले करने से इस बात के संकेत मिलते हैं कि राजकोषीय घाटा बढ़ने से आईएमएफ खुश नहीं है।
डीबीएस CEO - एशिया में अगले चार साल में अरबपतियों की संख्या 1000 से ज्यादा होगी

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें