Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Oriental Bank of Commerce cuts MCLR by 0 10 percent for various tenors

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने ब्याज दरों में की 0.10 प्रतिशत तक कटौती

सार्वजनिक क्षेत्र के ओरएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने विभिन्न अवधि के ऋणों पर ब्याज दर में कटौती की है। कोष की सीमांत लागत पर आधारित ऋण ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत तक की यह कटौती मंगलवार से...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Tue, 11 June 2019 03:40 PM
हमें फॉलो करें

सार्वजनिक क्षेत्र के ओरएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने विभिन्न अवधि के ऋणों पर ब्याज दर में कटौती की है। कोष की सीमांत लागत पर आधारित ऋण ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत तक की यह कटौती मंगलवार से लागू होगी। शेयर बाजार को दी गई सूचना में बैंक ने कहा कि वह 11 जून से यह कटौती कर रहा है।

इसके बाद बैंक के एक माह और छह माह की अवधि वाले ऋण पर ब्याज दर 0.10 प्रतिशत घटकर क्रमश: 8.35 प्रतिशत और 8.60 प्रतिशत रह गयी। पहले यह क्रमश: 8.45 और 8.70 प्रतिशत थी।

इसी तरह एक साल की अवधि वाले ऋण पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की गयी है जो अब 8.75 से घटकर 8.70 प्रतिशत हो गयी है।

बैंक ने एक दिन और तीन माह के ऋण पर ब्याज दरों को अपरिवर्तित क्रमश: 8.30 और 8.50 प्रतिशत रखा है। बैंक की ओर से ब्याज दर में यह कमी रिजर्व बैंक के रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद की गयी है। रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते रेपो दर को 6 प्रतिशत से घटाकर 5.75 प्रतिशत कर दिया था।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें