Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Orchid Pharma share gave 179 percent return in a month Adani Gas doubled money share price Adani Power Adani Transmission Adani Ent

इस शेयर ने एक महीने में दिया 178.50 फीसद रिटर्न, अडाणी गैस ने डबल कर दिया निवेशकों का पैसा

कोरोना की दूसरी लहर, वैक्सीनेशन, लॉकडाऊन जैसी तमाम पॉजीटिव-निगेटिव खबरों के बीच शेयर बाजार में पिछले एक महीने से काफी उतार-चढ़ाव रहा। इस उतार-चढ़ाव के बीच कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्होंने अपने...

Drigraj Madheshia दृगराज मद्धेशिया, नई दिल्लीFri, 2 April 2021 01:59 PM
हमें फॉलो करें

कोरोना की दूसरी लहर, वैक्सीनेशन, लॉकडाऊन जैसी तमाम पॉजीटिव-निगेटिव खबरों के बीच शेयर बाजार में पिछले एक महीने से काफी उतार-चढ़ाव रहा। इस उतार-चढ़ाव के बीच कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया। केवल एक महीने में आर्चिड फार्मा के शेयर 178.50 फीसद उछले। यानी एक महीने पहले इस शेयर में जिसने भी एक लाख रुपये इन्वेस्ट किया होगा, आज उसका पैसा पौने तीन गुना से अधिक हो गया है। एक महीने में शेयर का मूल्य 905 रुपये से 2527.90 रुपये तक पहुंच गया। 

केवल एक महीने में ही पैसा डबल करने वाले शेयरों में एक और नाम है अडाणी गैस (ATGL) का। अडाणी ग्रुप की इस कंपनी का शेयर लगातार बढ़ रहा है। एक महीने में ही यह 101.86 फीसद बढ़ गया। एक महीने के अंदर यह 516.50 रुपये से 1087.80 पर पहुंच गया। इसके अलावा इंटलेक्ट डिजाइन, आडणी पावर, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी इंटरप्राइजेज जैसे शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों को पिछले 30 दिन में काफी फायदा हुआ है। 

शेयर का नाम शेयर प्राइस उछाल प्रतिशत में
Orchid Pharma 2527.9 178.5
Adani Gas 1060.65 101.86
Intellect Design 730.75 71.22
Adani Power 89.3 60.18
Adani Transmission 999.2 31.81
Adani Ent. 1107.2 30.03
Prism Johnson 134.05 29.2
Can Fin Homes 611.45 28.81

स्रोत: NSE

नये वित्त वर्ष के पहले दिन निवेशकों की संपत्ति करीब 2.95 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजार में आई तेजी के बीच नये वित्तवर्ष के पहले दिन निवेशकों की संपत्ति बृहस्पतिवार को 2.95 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक बृहस्पतिवार को 520.68 अंक या 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,029.83 अंक पर पहुंच गया। तेजड़िया धारणा से प्रेरित होकर, बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बृहस्पतिवार को 2,95,587.25 करोड़ रुपये बढ़ गया। 
  
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा, 'नये वित्तवर्ष में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई जिसका कारण वैश्विक बाजारों में पैदा हुई उम्मीद एवं आशायें हैं।  जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ''दुनिया भर के बाजारों को बिडेन के 2.3 ट्रिलियन डॉलर की खर्च योजना को लेकर काफी बढ़ावा मिला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक पिछले वित्त वर्ष में 20,040.66 अंक या 68 प्रतिशत बढ़ा था। शेयर बाजार में असाधारण तेजी के चलते वर्ष 2020-21 में निवेशकों की संपत्ति में 90,82,057.95 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।

नए वित्त वर्ष की शुरुआत पर फिर 50 हजारी हुआ सेंसेक्स

सकारात्मक वैश्विक संकेतों और चौतरफा लिवाली के चलते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में नए वित्त वर्ष की तेजी के साथ शुरुआत हुई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 520 अंकों की बढ़त के साथ एक बार फिर 50 हजार के ऊपर बंद हुआ। गुरुवार को कारोबार के अंत में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 520.68 अंक या 1.05 प्रतिशत बढ़कर 50,029.83 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 25 के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। इसी तरह व्यापक आधार वाला एनएसई निफ्टी 176.65 अंक या 1.2 प्रतिशत बढ़कर 14,867.35 पर बंद हुआ।

मार्च के महीने में मजबूत बिक्री आंकड़ों से ऑटो शेयरों को समर्थन मिला। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 63.95 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। अमेरिका में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना की घोषणा से एशिया सहित दुनिया भर में निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने बुधवार को भारतीय बाजारों में सकल आधार पर 1,685.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

(Disclaimer: निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें। इस खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का livehindustan.com से कोई लेना-देना नहीं होगा। निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें) 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें