शराब से जुड़ी इस कंपनी के शेयर की तेज रफ्तार, 52 हफ्ते के बेस्ट परफॉर्मेंस के करीब
United Spirits लिमिटेड वर्ष एक लार्ज कैप कंपनी है। यह शराब से जुड़ी कंपनी है। सितंबर तिमाही में कंपनी का टोटल इनकम 2918.60 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 19.36 % की तेजी रही।

इस खबर को सुनें
शराब से जुड़ी कंपनी-यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के शेयर में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर का भाव करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 930.90 रुपये तक जा पहुंचा। आपको बता दें कि शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 957.95 रुपये है, जो इसी साल जनवरी माह में था। वही, 52 वीक का लो लेवल 712 रुपये है। 17 जून 2022 को शेयर ने इस स्तर को टच किया था।
यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर में लगातार पांचवें दिन तेजी है। यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड ने पिछले एक महीने में लगभग 2.92% की बढ़त हासिल की है। वहीं, पिछले एक साल में निफ्टी में 8.66% की छलांग और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 20.81% की छलांग की तुलना में 5.54% रिटर्न दिया है।
बता दें कि United Spirits लिमिटेड वर्ष एक लार्ज कैप कंपनी है। यह शराब से जुड़ी कंपनी है। सितंबर तिमाही में कंपनी का टोटल इनकम 2918.60 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 19.36 % की तेजी रही।
एक साल पहले इस अवधि में 2445.30 करोड़ रुपये का इनकम था। सितंबर तिमाही के दौरान प्रमोटर/एफआईआई होल्डिंग्स के पास कंपनी में 56.73 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं, एफआईआई के पास 16.76 प्रतिशत हिस्सेदारी है।