Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Open account at SBI no tension of minimum balance SBI relaunches Aadhaar based online savings account opening facility

एसबीआई में घर बैठे खुलवाएं खाता, बस आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी, अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की नो टेंशन

भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने घर बैठे ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने की सुविधा फिर शुरू की है। एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट ग्राहकों के लिए आधार आधारित तत्काल डिजिटल बचत खाता है,...

एसबीआई में घर बैठे खुलवाएं खाता, बस आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी, अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की नो टेंशन
Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीFri, 12 June 2020 02:54 PM
share Share

भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने घर बैठे ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने की सुविधा फिर शुरू की है। एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट ग्राहकों के लिए आधार आधारित तत्काल डिजिटल बचत खाता है, जिसे YONO के माध्यम से ऑनलाइन खाता खोला जा सकता है। यह नई सेवा केवल पैन और आधार कार्ड नंबर से खोला जा सकता है। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, "इस खाते में वो सभी विशेषताएं हैं, जो हमारे संभावित ग्राहकों को बैंक शाखा में आए बिना एक सुविधाजनक, परेशानी मुक्त और कागज रहित बैंकिंग अनुभव प्रदान करेगी।"

बैंक ने दी जानकारी-SBI ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा है कि इस बैंक अकाउंट का नाम  इंस्टा सेविंग्स बैंक अकाउंट है। इसे घर बैठे कोई भी खुलवा सकता है। इसमें मिनिमम बैंलेंस नहीं होने पर बैंक कोई चार्ज भी नहीं वसूलेगा। बता दें बैंक के मौजूदा कस्‍टमर ये अकांउट नहीं खोल सकते। ब्रांच ट्रान्‍जैक्‍शन की सुविधा नहीं।

एसबीआई RuPay ATM-cum-डेबिट कार्ड भी मिलेगा

बता दें बैंक खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और पैन कार्ड होना अनिवार्य है। बैंक खाता खोलने वक्त नॉमिनी का नाम दर्ज कराना अनिवार्य है और  ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) बेस्‍ड ई-केवाईसी के जरिए अकाउंट ओपनिंग, ब्रांच में जाकर फुल केवाईसी कराना जरूरी है। इंस्‍टा-सेविंग्‍स बैंक खाता खोलने के लिए आपको SBI योनो ऐप का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा आप SBI की वेबसाइट योनो (https://www.sbiyono.sbi/) पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इससे आप घर पर बैठकर बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं।

मिनिमम बैलेंस न होने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। इसमें 1 लाख रुपये तक का बैलेंस रखने की सुविधा मिलेगी। वहीं खाता खुलवाने के 1 साल के अंदर रेगुलर सेविंग्‍स अकाउंट या डिजिटल सेविंग्‍स खाते में बदलवा सकते हैं। एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक खाता धारकों को 24x7 बैंकिंग सर्विस देती है।  इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट के सभी नए खाताधारकों को एसबीआई RuPay ATM-cum-डेबिट कार्ड जारी करेगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें