Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़online Grocery app Grofers wil now extend business in 27 cities

ग्रॉफर्स ने 27 शहरों में बढ़ाया कारोबार, अब यहां भी घर पर मंगा सकते हैं ग्रॉसरी का सामान

ऑनलाइन सुपरमार्केट ग्रोफर्स ने परिचालन का दायरा बढ़ाकर 27 शहरों तक पहुंचा दिया है। इन शहरों में वडोदरा, मेरठ, रोहतक, पानीपत, आगरा और दुर्गापुर शामिल हैं। ग्रोफर्स के सह- संस्थापक और मुख्य...

Sheetal Tanwar एजेंसी, नई दिल्लीTue, 10 Dec 2019 06:48 PM
हमें फॉलो करें

ऑनलाइन सुपरमार्केट ग्रोफर्स ने परिचालन का दायरा बढ़ाकर 27 शहरों तक पहुंचा दिया है। इन शहरों में वडोदरा, मेरठ, रोहतक, पानीपत, आगरा और दुर्गापुर शामिल हैं।

ग्रोफर्स के सह- संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अलबिंदर ढींढसा ने बताया कि इस विस्तार के साथ, हमारी योजना गैर-मेट्रो शहरों में ग्राहकों तक पहुंचने और उनके लिए विश्वस्तरीय किराने का सामान पेश करने की है। लोगों के बीच स्मार्टफोन की बढ़ती पैठ ने डिजिटल उपकरणों के उपयोग का रास्ता पहले ही खोल दिया है। हमें उम्मीद है कि हम इस क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत कर पाएंगे, जैसा कि हमने अपने मौजूदा बाजारों में किया है। 

ग्रोफर्स की मौजदूगी पहले सिर्फ 14 शहरों तक थी। साल 2014 में अलबिंदर ढींढसा और सौरभ कुमार ने ग्रोफर्स की स्थापना की। पिछले दो साल में, ग्रोफर्स का सकल सौदा मूल्य (GMV) बढ़कर 70 करोड़ डॉलर (करीब 4,900 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें