ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessONGC Videsh Ltd FY19 net profit jumps 71 per cent on rise in oil production

ONGC विदेश का मुनाफा 71 फीसद बढ़कर 1,682 करोड़ रुपए

सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी विदेश लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा कच्चा तेल उत्पादन में तेजी आने के कारण वित्त वर्ष 2018-19 में 71 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने यहां एक...

ONGC विदेश का मुनाफा 71 फीसद बढ़कर 1,682 करोड़ रुपए
एजेंसी,नई दिल्लीFri, 24 May 2019 10:26 PM
ऐप पर पढ़ें

सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी विदेश लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा कच्चा तेल उत्पादन में तेजी आने के कारण वित्त वर्ष 2018-19 में 71 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को एकीकृत आधार पर 1,682 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो वित्त वर्ष 2017-18 के 981 करोड़ रुपये से 71.40 प्रतिशत अधिक है।

यह कंपनी ओएनजीसी की गैरसूचीबद्ध विदेशी इकाई है। इस कारण कंपनी तिमाही आधार पर परिणाम जारी करने के लिये बाध्य नहीं है। इस दौरान कंपनी का टर्नओवर 40.50 प्रतिशत बढ़कर 14,632 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने कहा कि इसका कारण विदेश में स्थित उसके संयंत्रों से कच्चा तेल उत्पादन आठ प्रतिशत बढ़ना है।

इस दौरान कंपनी का कच्चा तेल उत्पादन 93.50 लाख टन से बढ़कर 101 लाख टन पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान प्राकृतिक गैस का उत्पादन 1.60 प्रतिशत गिरकर 4.73 अरब क्यूबिक मीटर पर आ गया। ओवीएल की ब्राजील से लेकर न्यूजीलैंड तक 20 देशों में 41 तेल एवं गैस संयंत्रों में हिस्सेदारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें